न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: बांग्लादेश में जारी हिंसा के बीच दिल्ली स्थित प्रधानमंत्री आवास पर पीएम मोदी की अध्यक्षता में CCS की बैठक चल रही है. इस बैठक में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण, विदेश मंत्री एस जयशंकर व NSA अजित डोभाल मौजूद हैं. ये मीटिंग में इस बात पर चर्चा हो रही है, ये फिलहाल सामने नहीं आया है. आसार जताई जा रही है कि बैठक में बांग्लादेश के मौजूदा हालात और पूर्व पीएम शेख हसीना को शरण देने को लेकर बैठक चल रही है. फिलहाल शेख हसीना भारत में ही हैं. उन्हें अभी भी हिंडन में सेफ हाउस के अंदर रखा गया है. उन्होंने अभी डिनर किया है.
भारत ने ही तैयार किया था हसीना का "मिशन इंडिया"
सूत्रों के हवाले से खबर आ रही है की शेख हसीना को बांग्लादेश से निकालने में भारत की अहम भूमिका थी. शेख हसीना के भारत आने से पहले राजधानी दिल्ली में एक बड़ी बैठक बुलाई गई थी. इस बैठक में RAW चीफ, NSA अजीत डोभाल मौजूद थे. इस बैटक में शेख हसीना के बांग्लादेश से भारत पहुंचने के मिशन पर चर्चा की गई थी. इसमें विदेश मंत्रालय, NSA, RAW, सेना, वायुसेना और सुरक्षा एजेंसियों ने अहम भूमिका निभाई हैं.