न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: जयपुर में सोमवार रात एक तेज रफ्तार बेकाबू कार ने सड़कों पर ऐसा आतंक मचाया कि लोग दहशत में आ गए. नाहरगढ़ मोड़ पर नशे में धुत एक कार चालक ने 10 राहगीरों को रौंद डाला, जिसमें 2 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई जबकि 8 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. यह पूरी घटना CCTV कैमरे में कैद हो गई है, जिसे देखकर रूह कांप उठती हैं.
CCTV में कैद हुआ हादसा
रात 9:15 बजे एक फर्राटे से दौड़ती कार ने पहले बाइक, फिर स्कूटी और पैदल चल रहे लोगों को एक-एक कर उड़ा दिया. महज कुछ सेकंड में सड़क पर चीख-पुकार मच गई और लोग जान बचाकर भागते नजर आए. कार के सामने जो भी आया, वो चपेट में आ गया. इस हादसे में ममता कंवर (50) और अवधेश पारीक (37) की मौके पर मौत हो गई जबकि घायल लोगों का इलाज चल रहा हैं.
भीड़ ने आरोपी को दबोचा
हादसे के तुरंत बाद गुस्साए लोगों ने कार चालक उस्मान को मौके पर ही पकड़ लिया और जमकर धुनाई कर दी. फिर उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया. जांच में सामने आया कि आरोपी शराब के नशे में धुत था और एमआई रोड से भागते हुए तीन जगहों पर एक्सीडेंट कर चुका था. जयपुर नॉर्थ एडिशनल DCP बजरंग सिंह शेखावत ने बताया कि आरोपी कार ड्राइवर उस्मान को गिरफ्तार कर लिया गया हैं.