न्यूज़11भारत
रांची/डेस्क: असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने कांग्रेस पार्टी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि सिर्फ सोनिया गांधी और राहुल गांधी लोकसभा चुनाव में जीत हासिल करने में विफल रहे, आगामी हरियाणा चुनाव में भूपिंदर हुडा और दीपेंद्र हुडा की पिता-पुत्र की जोड़ी को भी हार का सामना करना पड़ेगा. सोनीपत में एक रैली को संबोधित करते हुए हिमंता बिस्वा सरमा ने कहा कि जैसे लोकसभा चुनाव में मां-बेटे का दुकान नहीं चला, मेरा विश्वास है, हरियाणा चुनाव में बाप-बेटे का दुकान भी बंद हो जाएगा. भाजपा (हरियाणा में) सरकार बनाएगी और बाप-बेटे (भूपेंद्र सिंह हुड्डा और दीपेंद्र सिंह हुड्डा) चार धाम की तीर्थ यात्रा पर जाएंगे और यहां भाजपा के नायब सिंह सैनी फिर से हरियाणा के मुख्यमंत्री बनेंगे.
8 अक्टूबर को होगा मतगणना
असम के मुख्यमंत्री ने कांग्रेस पार्टी पर आरोप लगाया कि वह लोगों को यह दावा करके धोखा दे रही है कि अगर भाजपा लोकसभा चुनाव में सत्ता में लौटी तो वह संविधान बदल देगी. कांग्रेस पार्टी ने हमारे समाज के एक खास वर्ग के साथ मिलकर कहा कि अगर भाजपा सत्ता में लौटी तो वह संविधान बदल देगी. असम के सीएम ने कहा, "अगर भाजपा जीतती है, तो वह लोकसभा चुनाव के दौरान संविधान बदल देगी. हर राज्य में उन्होंने (कांग्रेस ने) ऐसी बातें कही जो गलत थीं, लेकिन धोखा देने वाली थीं." बता दें कि हरियाणा में 90 सदस्यीय विधानसभा के लिए मतदान होगा. जम्मू-कश्मीर में मतदान के साथ ही 8 अक्टूबर को मतगणना भी होगी.