न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: भागलपुर में रामनवमी के अवसर पर लाजपत पार्क मैदान में बनी भगवान राम की शानदार पोर्ट्रेट आर्ट ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया हैं. यह अद्वितीय कला रूप अत्यंत खूबसूरत और अलौकिक है, जिसे जमीन पर उकेरा गया हैं. भागलपुर में यह दूसरी बार है, जब भगवान श्रीराम की इतनी विशाल छवि बनाई गई हैं. यह चित्र 120 फीट लंबी और 85 फीट चौड़ी है, जिसमें कुल 10,200 वर्ग फीट का क्षेत्र शामिल हैं. भगवान राम की यह छवि गंगा से निकलने वाले रेत, वेस्ट मटेरियल, आरारोट डस्ट, लकड़ी का बुरादा, कोयला पाउडर और प्राकृतिक रंगों का उपयोग करके बनाई गई हैं. कुल मिलाकर इसमें 15 रंगों का संयोजन किया गया हैं.
भागलपुर के स्थानीय कलाकार अनिल कुमार और उनके 8 सहयोगियों ने केवल 4 दिनों में इस भव्य चित्र को उकेरा हैं. यह कलाकृति वर्ल्ड रिकॉर्ड की टीम द्वारा पंजीकृत कर ली गई है और जल्द ही इसकी औपचारिक रूप से घोषणा की जाएगी. यह कलाकृति दुनिया में सबसे बड़ी वेस्ट मटेरियल से बनी कलाकृति मानी जा रही है और इसका नाम वर्ल्ड रिकॉर्ड बुक में दर्ज किया जाएगा. यह जानकारी रामनवमी महोत्सव के संयोजक अर्जित चौबे ने दी.
अर्जित चौबे ने बताया कि रामनवमी महोत्सव की शुरुआत भागलपुर के विभिन्न सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियों द्वारा दीप प्रज्वलन और बाबा बूढ़ानाथ मंदिर के लक्ष्मण पंडित द्वारा मंत्रोच्चार के साथ की गई. हिंदू नववर्ष के इस शुभ अवसर पर हजारों बच्चों और उनके परिवारजनों ने दीयों से प्रभु रामचंद्र जी के चरणों में अर्पण किया. दीपों की रौशनी से वातावरण दीपावली जैसा भव्य और मनमोहक बन गया, जिसने सभी को अपनी ओर आकर्षित किया हैं.