न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: होली का त्योहार खुशियों, मस्ती और रंगों से भरा होता है लेकिन इस दौरान बालों पर लगने वाले रंग और गुलाल अक्सर एक बड़ी परेशानी बन जाते हैं. होली खेलने के बाद बालों में चिपके रंगों से छुटकारा पाना किसी चुनौती से कम नहीं होता. खासकर जब ये रंग बालों को नुकसान भी पहुंचा सकते है, जिससे बालों की नमी खत्म हो जाती है और बाल रूखे, झड़ते और डैंड्रफ से परेशान हो सकते हैं.
लेकिन अब घबराने की कोई जरुरत नहीं. आपके लिए कुछ आसान घरेलू टिप्स है, जिन्हें अपनाकर आप बिना बालों को नुकसान पहुंचाएं रंगों और गुलालों को आसानी से हटा सकते हैं.
सूखा गुलाल पहले हटा लें
होली खेलते वक्त सबसे पहले जो गुलाल और रंग बालों में लगता है, उसे आसानी से हटाना जरुरी हैं. इसके लिए बालों में हल्के-हल्के कंघी करें और फिर सूखे कपड़े से रंग को झाड़ लें. इस कदम से बालों में लगे सूखे रंग आसानी से निकल जाएंगे और आप सीधे गिला करने का काम कर सकते हैं.
बालों में तेज मसाज करें
रंग हटाने से पहले बालों में तेल लगाने से रंग जल्दी हटते है और बालों में नमी भी बनी रहती हैं. नारियल तेल, बादाम का तेल या जैतून के तेल से बालों की स्कैल्प पर मसाज करें और इसे 30 मिनट तक लगा रहने दें. फिर गुनगुने पानी से माइल्ड शैम्पू से धो लें.
माइल्ड शैम्पू का करें इस्तेमाल
सल्फेट-फ्री और माइल्ड शैम्पू से बाल धोना बालों की नमी बनाए रखने के लिए बेहद जरुरी है९न. ध्यान रखें बहुत गर्म पानी से बाल न धोएं क्योंकि ये बालों को और ज्यादा सूखा सकते हैं. अगर एक बार में रंग पूरी तरह न जाएं तो अगले दिन फिर से माइल्ड शैम्पू से धो सकते हैं.
हेयर मास्क से बालों को दें न्यू लाइफ
होली के बाद बालों को पोषण देने के लिए प्राकृतिक हेयर मास्क का इस्तेमाल करें. यह न केवल बालों को सॉफ्ट और शाइनी बनाएगा बल्कि बालों में आने वाली ड्रायनेस को भी दूर करेगा. दही और शहद का मास्क, एलोवेरा और नारियल तेल का मास्क या मेथी और दही का मास्क आपके बालों को सॉफ्ट और सिल्की बनाएंगे.
बालों को अच्छे से सूखा लें
बालों को धोने के बाद उन्हें अच्छे से सुखाना बहुत जरुरी हैं. कभी भी गीले बालों को कंघी या ब्रश न करें क्योंकि इससे बाल टूट सकते हैं. बालों को तौलिए से हल्के हाथों से दबाकर सुखाएं.