न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: होली का त्योहार रंगों, मस्ती और खुशियों से भरा होता है लेकिन क्या आप जानते है कि केमिकल वाले रंग आपकी त्वचा के साथ-साथ आपके बालों को भी नुकसान पहुंचा सकते हैं? अक्सर हम होली के रंगों में रंग कर इस दिन को एंजॉय करते है लेकिन इस दौरान बालों को भी बेजान और खराब होने से बचाना जरुरी हैं. अगर आप भी इस होली पर रंगों से बचने के बजाय जमकर खेलते है तो यह खबर आपके लिए हैं.
बालों को केमिकल रंगों से बचाने के आसान और असरदार टिप्स
बालों को बांधकर रखें
होली पर बालों को खुला रखना भले ही ट्रेंड हो लेकिन इससे बालों को ज्यादा नुकसान हो सकता हैं. रंगों से बचने के लिए बालों को अच्छी तरह से बांधकर रखें. आप चोटी, जुड़ा या फिर किसी स्टाइलिश बन में बाल बांध सकती हैं. इसके अलावा होली पार्टी में सर पर एक कैप पहनना भी बालों को रंगों से बचाने का एक बेहतरीन तरीका हैं.
बालों में तेल लगाएं
होली से पहले अपने बालों में अच्छे से तेल लगाकर चोटी या जुड़ा बना लें. तेल की परत बालों को रंगों से बचाती है और साथ ही आपके बालों को मुलायम बनाए रखती हैं. आप सरसों, नारियल, जैतून या बादाम का तेल इस्तेमाल कर सकती हैं. खासकर तेल में नींबू मिलाकर लगाना एक बेहतरीन तरीका हैं.
बालों पर सुरक्षा की लेयर बनाएं
बालों को रंगों से बचाने का सबसे प्रभावी तरीका है बालों पर सुरक्षा की लेयर बनाना. त्योहार से पहले रात को अच्छे से कंडीशनर लगाएं और फिर हेयर सीरम लगाएं. इससे बालों पर एक सुरक्षा परत बन जाएगी, जो रंगों के असर को कम करेगी और बालों को सिल्की बनाए रखेगी.
फॉलो करें ये बोनस टिप्स
होली खेलने के बाद कभी भी हार्श शैम्पू का इस्तेमाल न करें. हमेशा माइल्ड शैम्पू का उपयोग करें और कंडीशनिंग जरूर करें.
अगर आपके बाल बहुत फ्रिजी हो गए है तो एक पका हुआ केला, एलोवेरा जेल और दही का पेस्ट बनाकर बालों में लगाएं. 20 से 25 मिनट बाद धोने से बालों में निखार आएगा और वे मुलायम बने रहेंगे.