Tuesday, Mar 4 2025 | Time 04:28 Hrs(IST)
देश-विदेश


Holi 2025: केमिकल वाले रंगों से बालों को लेकर हो रही है टेंशन, इन टिप्स से होली पर भी रहें कूल और स्टाइलिश

Holi 2025: केमिकल वाले रंगों से बालों को लेकर हो रही है टेंशन, इन टिप्स से होली पर भी रहें कूल और स्टाइलिश

न्यूज़11 भारत

रांची/डेस्क: होली का त्योहार रंगों, मस्ती और खुशियों से भरा होता है लेकिन क्या आप जानते है कि केमिकल वाले रंग आपकी त्वचा के साथ-साथ आपके बालों को भी नुकसान पहुंचा सकते हैं? अक्सर हम होली के रंगों में रंग कर इस दिन को एंजॉय करते है लेकिन इस दौरान बालों को भी बेजान और खराब होने से बचाना जरुरी हैं. अगर आप भी इस होली पर रंगों से बचने के बजाय जमकर खेलते है तो यह खबर आपके लिए हैं.
 
बालों को केमिकल रंगों से बचाने के आसान और असरदार टिप्स
 
बालों को बांधकर रखें
होली पर बालों को खुला रखना भले ही ट्रेंड हो लेकिन इससे बालों को ज्यादा नुकसान हो सकता हैं. रंगों से बचने के लिए बालों को अच्छी तरह से बांधकर रखें. आप चोटी, जुड़ा या फिर किसी स्टाइलिश बन में बाल बांध सकती हैं. इसके अलावा होली पार्टी में सर पर एक कैप पहनना भी बालों को रंगों से बचाने का एक बेहतरीन तरीका हैं.
 
बालों में तेल लगाएं
होली से पहले अपने बालों में अच्छे से तेल लगाकर चोटी या जुड़ा बना लें. तेल की परत बालों को रंगों से बचाती है और साथ ही आपके बालों को मुलायम बनाए रखती हैं. आप सरसों, नारियल, जैतून या बादाम का तेल इस्तेमाल कर सकती हैं. खासकर तेल में नींबू मिलाकर लगाना एक बेहतरीन तरीका हैं.
 
बालों पर सुरक्षा की लेयर बनाएं
बालों को रंगों से बचाने का सबसे प्रभावी तरीका है बालों पर सुरक्षा की लेयर बनाना. त्योहार से पहले रात को अच्छे से कंडीशनर लगाएं और फिर हेयर सीरम लगाएं. इससे बालों पर एक सुरक्षा परत बन जाएगी, जो रंगों के असर को कम करेगी और बालों को सिल्की बनाए रखेगी.
 
फॉलो करें ये बोनस टिप्स
होली खेलने के बाद कभी भी हार्श शैम्पू का इस्तेमाल न करें. हमेशा माइल्ड शैम्पू का उपयोग करें और कंडीशनिंग जरूर करें.
अगर आपके बाल बहुत फ्रिजी हो गए है तो एक पका हुआ केला, एलोवेरा जेल और दही का पेस्ट बनाकर बालों में लगाएं. 20 से 25 मिनट बाद धोने से बालों में निखार आएगा और वे मुलायम बने रहेंगे.
 
अधिक खबरें
मायावती ने भतीजे आकाश आनंद को BSP से किया निष्कासित, कहा- उनमें राजनीतिक मैच्युरिटी नहीं
मार्च 03, 2025 | 03 Mar 2025 | 5:50 PM

बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो मायावती ने अपने भतीजे और बसपा नेशनल कोआर्डिनेटर आकाश आनंद को पार्टी से निष्कासित कर दिया है. सोशल मीडिया पर सिलसिलेवार पोस्ट में मायावती ने इस बात की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि बीएसपी की आल-इण्डिया की बैठक में कल आकाश आनन्द को पार्टी हित से अधिक पार्टी से निष्कासित अपने ससुर अशोक सिद्धार्थ के प्रभाव में लगातार बने रहने के कारण नेशनल कोआर्डिनेटर सहित सभी जिम्मेदारियों से मुक्त कर दिया गया था, जिसका उसे पश्चताप करके अपनी परिपक्वता दिखानी थी.

IIT बाबा अभय सिंह के पास मिला गांजा, जयपुर पुलिस ने हिरासत में लिया
मार्च 03, 2025 | 03 Mar 2025 | 4:26 AM

IIT बाबा के नाम से मशहूर अभय सिंह (IIT Baba Abhay Singh) को राजस्थान के जयपुर से गिरफ्तार कर लिया गया है. जानकारी के अनुसार बाबा के पास से चेकिंग के दौरान गांजा बरामद हुआ है. बता दें कि अभय सिंह ने सोशल मीडिया पर जानलेवा कदम उठाने की धमकी दी थी. जिसके बाद जयपुर पुलिस रिद्धि सिद्धि पार्क क्लासिक होटल पहुंची और आईआईटी बाबा को हिरासत में लिया गया. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गांजा बरामद होने को लेकर अभय सिंह पर NDPS एक्ट में कार्रवाई हो सकती है. फिलहाल पुलिस बाबा से पूछताछ कर रही है.

भाई के सामने यमराज को भी झुकना पड़ेगा! मौत को आंखें दिखाकर हाईटेंशन वायर पर पुल-अप्स करता युवक, देखें Video Viral
मार्च 03, 2025 | 03 Mar 2025 | 10:30 AM

सोशल मीडिया पर अब तक के सबसे खतरनाक और चौंकाने वाले वीडियो में से एक इन दिनों जमकर वायरल हो रहा हैं. इस वीडियो में एक युवक हाईटेंशन तारों को पकड़कर न सिर्फ पुल-अप्स करता नजर आ रहा है बल्कि ऐसा करके वह मौत को भी आंखें दिखाता नजर आ रहा हैं. यह देखकर कोई भी व्यक्ति दंग रह जाएगा क्योंकि हाईटेंशन तारों को छूने पर आमतौर पर इंसान की मौत हो जाती है लेकिन इस शख्स ने तो ऐसी खतरनाक हरकत को अपनी एक्सरसाइज बना लिया हैं.

आंखों की रोशनी लौटाने के लिए दांतों का किया इस्तेमाल! कनाडा में हुआ अजीबोगरीब ऑपरेशन
मार्च 03, 2025 | 03 Mar 2025 | 12:30 PM

मेडिकल साइंस में हर दिन कुछ नया देखने को मिलता है लेकिन कभी-कभी कुछ ऐसी घटनाएं होती है, जो चमत्कार से कम नहीं लगती. कनाडा में एक ऐसी ही हैरान कर देने वाली सर्जरी की खबर सामने आई है, जहां एक व्यक्ति की आंखों की रोशनी वापस लौटाने के लिए उसके खुद के दांत का इस्तेमाल किया गया. यह सर्जरी न केवल अनोखी है बल्कि मेडिकल साइंस के लिए भी एक नई दिशा की ओर कदम बढ़ाने जैसा हैं.

चलती ट्रेन में यात्री पर उठाया हाथ, पुलिस ने जेल तक निकाली बारात! Viral वीडियो ने खोली यूट्यूबर की पोल
मार्च 03, 2025 | 03 Mar 2025 | 9:29 AM

सोशल मीडिया के इस दौर में कुछ लोग लाइक्स और फॉलोअर्स के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं. ऐसा ही कुछ हुआ जब एक यूट्यूबर ने चलती ट्रेन में एक यात्री को थप्पड़ मारने का वीडियो बनाया और उसे वायरल करने की कोशिश की. लेकिन उसे नहीं पता था कि उसकी यह हरकत उसे जेल पहुंचा देगी.