न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के स्थाई सदस्य कामेश्वर चौपाल के निधन पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दुख प्रकट किया है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए अमित शाह ने लिखा कि श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के स्थायी सदस्य और भाजपा के वरिष्ठ नेता कामेश्वर चौपाल जी का निधन दुःखद है.
अमित शाह ने कहा कि श्रीराम जन्मभूमि आंदोलन में उल्लेखनीय भूमिका निभाने वाले कामेश्वर जी ने भव्य राम मंदिर के निर्माण में सराहनीय योगदान दिया. सामाजिक समरसता और वंचितों के कल्याण के लिए समर्पित कामेश्वर जी ने मिथिला की संस्कृति व विरासत के संरक्षण में भी अविस्मरणीय भूमिका निभाई. प्रभु श्रीराम दिवंगत आत्मा को श्रीचरणों में स्थान दें और शोकाकुल परिजनों को संबल प्रदान करें. ॐ शांति.
वहीं, झारखंड भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष रविंद्र राय ने भी दुख प्रकट करते हुए कहा कि भगवान ने उन्हें विशेष कार्य के लिए भेजा था और उनका असमय हमारे बीच से चले जाना अत्यंत दुखद है. उनकी कमी कोई पूरी नहीं कर सकता है. भले ही वो बिहार विधान परिषद के सदस्य रहे है, वह हमारे बीच का नायाब हीरा थे.