प्रशांत शर्मा/न्यूज़11 भारत
हजारीबाग/डेस्क: शहर के लॉज में हनी ट्रैप गिरोह का संचालन किया जा रहा हैं. कोर्रा पुलिस ने इसका खुलासा किया हैं. इस संबंध में दो नाबालिक सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया गया हैं. उनके पास से भारी मात्रा में नगदी लग्जरी वाहन दो मोबाइल और सिम बरामद किए गए हैं. यह जानकारी देते कोर्रा थाना प्रभारी शमशेर बहादुर ने बताया कि अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर अमित कुमार आनंद को गुप्त सूचना मिली कि शहर के लॉज में रहने वाले कुछ लड़को ने एक व्यक्ति जिसका नाम शिव शंकर प्रसाद सिंह हैं. उनको किडनैप कर बंधक बना लिया गया है और फिरौती की मांग की जा रही हैं. वह चेक के माध्यम से पैसा निकलवाने बैंक गये हैं. प्राप्त सूचना पर संज्ञान लेते हुये त्वरित कार्रवाई की गई.
कोर्रा थाना पुलिस की गश्ती दल ने किडनैप व्यक्ति शिव शंकर प्रसाद सिंह को बरामद कर अपने कब्जे में लेकर आयी. इस संबंध में कोर्रा थाना कांड संख्या 196/24 दर्ज किया गया हैं. पकड़े गए लोगों के पास से एक सफेद रंग का मारूती डिजायर, दो मोबाईल बरामद किया. मालूम हो कि हजारीबाग में नाबालिगों का सहारा लेकर हनी ट्रैप में लोगों को सैक्स टार्सन में फंसाया जा रहा है और रुपए ऐंठें जा रहे हैं पुलिस का कहना है कि यह रैकेट बहुत बड़ा हैं. जो शहर के सफेदपोशों और व्यापारियों को हनी ट्रैप में फंसाने का काम कर रहा था लेकिन ज्यादातर इस गिरोह के शिकार हुए लोग समाज और परिवार में अपनी शर्मिंदगी के कारण शिकायत पुलिस के पास नहीं पहुंचा रहे थे. इसी का फायदा उठाकर गिरोह के सदस्य आपत्तिजनक वीडियो बनाकर लाखों रुपए ऐंठ रहे थे.
पुलिस विभाग के तकनीकी अनुसंधान में कई मोबाइल पर कई किस्त में भुगतान किए जाने के भी ऑनलाइन साक्ष्य मिले हैं. पकड़े गए आरोपियों के पास से पुलिस में दर्जनों सिम कार्ड बरामद किए हैं. गिरोह के सदस्यों के पास जो मोबाइल और सिम मिले हैं. शहर के कई प्रतिष्ठित लोगों के अश्लील फोटो वीडियो लोड किए मिले हैं. जिसे सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी दी जा रही थी. पिछले दिनों शिव शंकर प्रसाद सिंह को पैसे की वसूली के लिए बंधक बनाया गया था.