Tuesday, Dec 24 2024 | Time 05:26 Hrs(IST)
झारखंड » हजारीबाग


हजारीबाग शहर में "हनी ट्रैप गिरोह" का खुलासा, दो नाबालिग सहित चार गिरफ्तार

पकड़े गए गिरोह के सदस्यों में एक नाबालिग बच्ची भी शामिल, पुलिस जांच में जुटी
हजारीबाग शहर में

प्रशांत शर्मा/न्यूज़11 भारत


हजारीबाग/डेस्क: शहर के लॉज में हनी ट्रैप गिरोह का संचालन किया जा रहा हैं. कोर्रा पुलिस ने इसका खुलासा किया हैं. इस संबंध में दो नाबालिक सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया गया हैं. उनके पास से भारी मात्रा में नगदी लग्जरी वाहन दो मोबाइल और सिम बरामद किए गए हैं. यह जानकारी देते कोर्रा थाना प्रभारी शमशेर बहादुर ने बताया कि अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर अमित कुमार आनंद को गुप्त सूचना मिली कि शहर के लॉज में रहने वाले कुछ लड़को ने एक व्यक्ति जिसका नाम शिव शंकर प्रसाद सिंह हैं. उनको किडनैप कर बंधक बना लिया गया है और फिरौती की मांग की जा रही हैं. वह चेक के माध्यम से पैसा निकलवाने बैंक गये हैं. प्राप्त सूचना पर संज्ञान लेते हुये त्वरित कार्रवाई की गई.

कोर्रा थाना पुलिस की गश्ती दल ने किडनैप व्यक्ति शिव शंकर प्रसाद सिंह को बरामद कर अपने कब्जे में लेकर आयी. इस संबंध में कोर्रा थाना कांड संख्या 196/24 दर्ज किया गया हैं. पकड़े गए लोगों के पास से एक सफेद रंग का मारूती डिजायर, दो मोबाईल बरामद किया. मालूम हो कि हजारीबाग में नाबालिगों का सहारा लेकर हनी ट्रैप में लोगों को सैक्स टार्सन में फंसाया जा रहा है और रुपए ऐंठें जा रहे हैं पुलिस का कहना है कि यह रैकेट बहुत बड़ा हैं. जो शहर के सफेदपोशों और व्यापारियों को हनी ट्रैप में फंसाने का काम कर रहा था लेकिन ज्यादातर इस गिरोह के शिकार हुए लोग समाज और परिवार में अपनी शर्मिंदगी के कारण शिकायत पुलिस के पास नहीं पहुंचा रहे थे. इसी का फायदा उठाकर गिरोह के सदस्य आपत्तिजनक वीडियो बनाकर लाखों रुपए ऐंठ रहे थे.

पुलिस विभाग के तकनीकी अनुसंधान में कई मोबाइल पर कई किस्त में भुगतान किए जाने के भी ऑनलाइन साक्ष्य मिले हैं. पकड़े गए आरोपियों के पास से पुलिस में दर्जनों सिम कार्ड बरामद किए हैं. गिरोह के सदस्यों के पास जो मोबाइल और सिम मिले हैं. शहर के कई प्रतिष्ठित लोगों के अश्लील फोटो वीडियो लोड किए मिले हैं. जिसे सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी दी जा रही थी. पिछले दिनों शिव शंकर प्रसाद सिंह को पैसे की वसूली के लिए बंधक बनाया गया था.


 

 

 
अधिक खबरें
श्री रामकृष्ण शारदा आश्रम (विवेकानंद सेंट्रल स्कूल) में वार्षिक प्रदर्शनी का आयोजन
दिसम्बर 23, 2024 | 23 Dec 2024 | 3:54 PM

श्री रामकृष्ण शारदा आश्रम (विवेकानंद सेंट्रल स्कूल) परिसर में वार्षिक प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. जिसके अंतर्गत विज्ञान, सामाजिक विज्ञान, गणित, आर्ट एंड क्राफ्ट तथा कला एकीकृत मॉडलों को प्रदर्शित किया गया. “एक भारत श्रेष्ठ भारत“ के अवधारणा के आधार पर विभिन्न राज्यों के संस्कृति, संसाधन, पारंपरिक पोशाक तथा भोजन का भी प्रदर्शन किया गया.

सीमा सुरक्षा बल प्रशिक्षण केन्द्र एवं विद्यालय मेरू कैंप हजारीबाग में आयोजित रोजगार मेले में चयनित अभ्यर्थियों को किया गया नियुक्ति पत्र प्रदान
दिसम्बर 23, 2024 | 23 Dec 2024 | 3:30 PM

देश के युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा शुरू किए गए "रोजगार मेला" कार्यक्रम के 14वें चरण के अंतर्गत आज सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) प्रशिक्षण केन्द्र एवं विद्यालय, मेरू कैंप, हजारीबाग में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

बाबू राम नारायण सिंह की 140वीं जयंती पर संगम ने प्रतिमा स्थापित करने के लिए प्रधानमंत्री को लिखा पत्र
दिसम्बर 19, 2024 | 19 Dec 2024 | 1:35 AM

महान स्वाधीनता सेनानी बाबू राम नारायण सिंह की 140 वीं जयंती पर स्थानीय स्वर्ण जयंती पार्क में सागर भक्ति संगम के तत्वधान में एक कार्यक्रम का आयोजन हुआ. कार्यक्रम में सम्मिलित लोगों ने महान योद्धा बाबू राम नारायण सिंह की तस्वीर पर पुष्प अर्पित की.

हजारीबाग कारागार में गड़बड़ी की आशंका, कारा अधीक्षक जितेंद्र कुमार की भूमिका पर उठ रहे कई सवाल
दिसम्बर 19, 2024 | 19 Dec 2024 | 11:34 AM

प्रशासनिक हल्के में यह सवाल उठ रहा है कि क्या लोकनायक जय प्रकाश नारायण केंद्रीय कारा, हजारीबाग का प्रशासन गलत कामों में शामिल हैं. क्या हजारीबाग जेल आउट ऑफ कंट्रोल हो गया हैं. इन सवालों की वजह गत 12 दिसंबर को जेल आईजी सुदर्शन प्रसाद मंडल का वह आदेश है, जिनमें कारा अधीक्षक जितेंद्र कुमार पर कई गंभीर आरोप लगाये गये हैं.

जन शिकायत समाधान कार्यक्रम में दो दर्जन से अधिक मामलों का ऑन स्पॉट हुआ समाधान, 250 ने दिए आवेदन
दिसम्बर 19, 2024 | 19 Dec 2024 | 9:51 AM

समाहरणालय परिसर में बुधवार को आयोजित जिला स्तरीय जन शिकायत समाधान शिविर में दो दर्जन से अधिक मामलों का ऑन स्पॉट समाधान किया गया. कई लोग ऐसे थे जो दूर दराज से पहुंचे थे और उन्हें बड़ी आस थी कि उनके मामले में सुनवाई होगी. ऐसे मामलों पर स्वयं एसपी नजर रख रहे थे और खुद ही शिकायत सूनकर उसे दूर करने का भी प्रयास किया.