आर्यन श्रीवास्तव/न्यूज़11 भारत
कोडरमा/डेस्क: जिले के 108 एम्बुलेंस चालक व कर्मचारी समय पर वेतन न मिलने, ग्रेजुटी और प्रोत्साहन राशि को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चलें गए है. साथ ही चालकों ने कहा "नयी कंपनी आती है और हमलोगों को काफ़ी तकलीफों का सामना करना पड़ता है. जो कम्पनी जाती है वो हमारी एक से दो महीने की सैलरी, प्रोत्साहन राशि, ग्रेजुटी, पीएफ इत्यादि लेकर चली जाती है और जो नयी कम्पनी आती है वो एक से दो महीने का वेतन में देरी कर देती है. जिससे हमलोगों को काफ़ी समस्याओं का सामना करना पड़ता है. हमलोग भुखमरी के कगार पर पहुंच जाते है." साथ ही चालकों ने बताया कि नए 108 वाहन जर्जर स्थिति में होने के कारण हैंड ओवर नहीं हो पाई है. जिसके वजह से कुछ चालकों का ज्वाइनिंग भी नहीं हो पाया है और जो गाड़ियां हैंड ओवर हुई है उन गाड़ियों की स्थिति बहुत ही खराब है. चलने लायक नहीं है. जिसके बाद वर्तमान कंपनी सम्मान फाउंडेशन के द्वारा एक दिन में चार केश करने को कहा जाता है. वाहनों की स्थिति ऐसी है कि चलते चलते कही भी टायर ब्लास्ट, ब्रेकडाउन हो जाना साथ ही 20 से 30 किलोमीटर चलने के बाद हीट होकर बंद हो जाती है. जिससे आग लगने का भी खतरा बना रहता है. खराब वाहनों को बनाया नहीं जा रहा है ऐसे में जनता भी इसके लाभ से वंचित हो जाता है और उन वाहनों के कर्मचारियों को ड्यूटी से बैठा दिया जाता है. कंपनियों की गलतियों की कारण 108 कर्मचारियों को बहुत ही खराब स्थिति से गुजरना पड़ रहा है.
मुख्य मांग
1.नवंबर 2017 में आयी जेड एच एल कंपनी जाते टाइम कोरोना का प्रोत्साहन राशि और ग्रेजुटी लेकर चली गयीं है, उन राशियों का भुगतान किया जाये.
2.अगस्त 2023 में आयी जीवीके कंपनी पीएफ और 70 दिनों सैलरी की लेकर चली गयीं, उसका भुगतान किया जाये.
3.फ़रवरी 2025 में आयी सम्मान फाउंडेशन द्वारा फ़रवरी और मार्च का सैलरी नहीं दिया गया उसका भुगतान किया जाये.
4.पुराने कर्मचारियों का ज्वाइनिंग दिया जाये.
5.गाड़ियों की मरम्मत तुरंत किया जाये.
इस मौके पर चालक व कर्मचारी मोहन प्रसाद वर्मा, सुभाष कुमार यादव, निशु पटेल, विकास राजवंशी, देवेंद्र कुमार, उत्तम कुमार, राहुल कुमार, बाजो दास, मनोज कुमार वर्मा, प्रमोद कुमार, तूफानी कुमार, प्रकाश कुमार, चंदन कुमार, दीपक कुमार, छोटू कुमार, विद्या भूषण पटेल, संतोष कुमार, तबरेज, विद्यानंद कुमार, मो महताब, सुमंत कुमार व अन्य उपस्थित थे.