देश-विदेशPosted at: सितम्बर 30, 2024 नोएडा में भीषण हादसा, 4 लोगों की मौत
नोएडा में भीषण हादसा, कार के उड़े परखच्चे
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: उत्तर प्रदेश के नोएडा से एक बड़ी खबर सामने आई है. नोएडा में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है. यहां एक कार की ट्रैक्टर से टक्कर हो गई है. टक्कर के बाद परखच्चे उड़ गए. हादसे में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर मामला दर्ज कर हादसे की जांच में जुट गई है. वहीं हाल ही में नोएडा से एक स्कूटी सवार लड़की को टक्कर मारने का मामला भी सामने आया था. जिसमें एक अज्ञात वाहन ने एक स्कूटी सवार लड़की को टक्कर मार दी थी. जिसके बाद लड़की पुल के खंभे पर गिर गई थी. वहीं लड़की को पिलर से सकुशल निकाल गया था और उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था.