न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: तमिलनाडु के रानीपेट में गुरुवार को एक बड़ा सड़क हादसा हुआ, जिसमें 4 तीर्थयात्रियों की दर्दनाक मौत हो गई और 30 लोग घायल हो गए. यह हादसा तब हुआ जब एक यात्रियों से भरी बस एक सब्जी से लदे ट्रक और अन्य भारी वाहनों से टकरा गई. घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां कई की हालत गंभीर बनी हुई हैं.
कब हुआ हादसा?
यह हादसा तब हुआ जब केएसआरटीसी की बस करीब 55 यात्रियों को लेकर बेंगलुरु की ओर जा रहा थी. बस चालक ने एक टिपर लॉरी को ओवरटेक करने की कोशिश की और इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रहे सब्जी से लदे ट्रक से टकरा गई ट्रक से टक्कर के बाद बस का संतुलन बिगड़ गया और तभी पीछे से एक टिपर लॉरी ने भी बस को टक्कर मार दी. इस दूसरी टक्कर ने बस के परखच्चे उड़ा दिए और चार तीर्थयात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई.
सूत्रों के मुताबिक, हादसे में मारे गए और घायल हुए अधिकांश यात्री कर्नाटका के कोलार जिले के निवासी थे. वे चेन्नई के पास एक मंदिर में दर्शन करने के बाद केएसारटीसी बस से अपने लौट रहे थे. हादसे के बाद यात्री सहमे हुए थे और आसपास के लोग भी मदद के लिए दौड़े, पुलिस और आपातकालीन सेवा अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल भेजा और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा.
स्थानीय प्रशासन ने इस हादसे की जानकारी के बाद बचाव कार्य को त्वरित गति से शुरू किया. दुर्घटना स्थल पर रेस्क्यू टीम भी भेजी गई, जिससे घायल यात्रियों को जल्दी से अस्पताल पहुंचाया जा सके. वहीं पुलिस प्रशासन ने सभी संबंधित अधिकारियों को हादसे की जांच में लगने का आदेश दिया हैं.