झारखंड » पलामूPosted at: जनवरी 03, 2025 पलामू में नेशनल हाइवे पर हुआ भीषण सड़क हादसा, बस और ट्रक के बीच जोरदार टक्कर
धुंध और ठंड के कारण हुआ हादसा
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: पलामू जिले के सतबरवा थाना क्षेत्र में नेशनल हाइवे 75 पर शुक्रवार को एक भीषण सड़क हादसा हुआ. जेपीएस यात्री बस और एक ट्रक के बीच टक्कर हो गई, जिसमें ट्रक के डड्राइवर की मौत हो गई और 7 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए. इस हादसे ने हडकंप मचा दिया और पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई.
यात्री बस पलामू के डाल्टनगंज से रांची जा रही थी जबकि ट्रक विपरीत दिशा से आ रहा था. यह घटना सतबरवा थाना क्षेत्र के कसियाडीह में हुई, जो एक तीखे मोड़ और कम विजिबिलिटी वाला इलाका है, जिसके कारण यह घटना घटी. घटनास्थल पर पहुंचे पुलिस ने बताया कि यात्री बस का ड्राइवर हादसे के बाद काफी देर तक बस के अंदर फंसा रहा. पुलिस ने उसे कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला और तुरंत इलाज के लिए अस्पताल भेजा. वहीं घायल यात्रियों में से एक यात्री का पैर पूरी तरह से कट गया. घायल लोगों स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया. सतबरवा थाना प्रभारी अंचित कुमार ने घटना की पुष्टि की है और आगे की जांच जारी हैं.