न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: आज के समय में खानपान में लापरवाही और अनियमित दिनचर्या के कारण लोगों को बहुत ही कम उम्र में हार्ट अटैक की समस्या का सामना करना पड़ता है. ऐसे में हाई ब्लड प्रेशर, हाई कोलेस्ट्रॉल और अनहेल्दी डाइट के कारण कई लोगों के हार्ट में ब्लॉकेज की समस्या आने लगती है. कई बार लोगों के मन में यह सवाल उठता है कि एक इंसान के जीवन में उसे कितनी बार हार्ट अटैक आ सकता है. आइए आपको इस बारे में पूरी जानकारी देते है.
आमतौर पर एक इंसान को अपने पूरी जिंदगी में 3 बार हार्ट अटैक आ सकते है. जब किसी को 3 बार हार्ट अटैक आ जाते है , तब उसका हार्ट काफी कमजोर हो जाता है. ऐसे में व्यक्ति को चौथी बार हार्ट अटैक का सामना करना काफी मुश्किल हो जाता है और उसका जिंदा बाख पाने की संभावना भी काफी कम हो जाती है.
आपका शरीर हार्ट अटैक आने से पहले कई तरह के संकेत देता है. हार्ट अटैक आने से पहले आपको काफी पसीना आएगा, आपको सांस लेने में परेशानी होगी, सीने में दर्द होगा, आपको चक्कर भी आएगा इसके साथ आपको बेचैनी भी लगेगी. अगर आपको ऐसे संकेत आते है, तो आप जल्द से जल्द अपने करीबी डॉक्टर के पास जाए और अपना इलाज कराएं, नहीं तो आपको हार्ट अटैक का सामना करना पद सकता है .