झारखंडPosted at: फरवरी 13, 2025 सोनाहातू के डिबाडीह गांव में घर में आग लगने से जिंदा जल गए पति-पत्नी
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: रांची के सोनाहातू में आग लगने से पति-पत्नी की जलकर मौत हो गई. घटना बुधवार की देर रात करीब 12 बजे की है. बताया जाता है कि मामला रांची के सोनाहातू थाना क्षेत्र के डिबाडीह गांव की हैं. जहां रंजीत साहू नाम के व्यक्ति के घर में बुधवार की देर रात अचानक आग लग गई. आग की लपटे इतनी भयावह थी कि पूरे घर को अपनी चपेट में ले लिया. और देखते ही देखते आग से पूरा घर जलकर राख हो गया. इसी दौरान अगलगी में पति-पत्नी जिंदा जल गए. घटना की सूचना पाकर मौके पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. शव को कब्जे में ले लिया. और पोस्टमार्टम के लिए भेजा. आशंका जताई जा रही हैं कि घर में आग शॉर्ट सर्किट के वजह से लगी है. हालांकि, घर में आग कैसे लगी? इसके पीछे का सही वजह का पता नहीं चल पाया हैं. हालांकि, पुलिस जांच कर रही हैं .