देश-विदेशPosted at: सितम्बर 18, 2024 मामूली विवाद में पति बना ह'त्यारा, पत्नी के साथ की बर्बरता
पत्नी की गर्दन पर तीर मार कर कर दी ह''त्या
न्यूज11 भारत
रांची/डेस्क: छत्तीसगढ़ के कोरबा से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. दरअसल, यहां एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की गर्दन पर तीर से वार कर हत्या कर दी. इसके बाद उसने खुद भी फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. इस घटना से पूरा गाँव सड़में में है,इलाके में कोहराम मच गया. बताया जा रहा है कि दोनों के बीच मामूली विवाद था जिसके चलते उसने यह खौफनाक कदम उठाया. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. जानकारी के मुताबिक, पति की पहचान 37 वर्षीय जगन्नाथ मंझवार और पत्नी का नाम संतोषी बाई है जो 35 साल की थी. बता दे कि किसी बात को लेकर दोनों के बीच कहासुनी हो गई थी. जिसके बाद विवाद इतना बढ़ गया कि पति ने सारी हदे पार कर दी और घर में रखे तीर से पत्नी पर हमला कर दिया. उसने तीर से पत्नी के गले पर वार कर उसे मौत के घाट उतार दिया. प्राप्त जानकारी के अनुसार पत्नी की हत्या करने के बाद पति कुछ समझ नहीं पाया और उसने भी फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.