न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: यह मामला उत्तर प्रदेश के जालौन जिले की हैं. जहां एक पति ने पारिवारिक विवाद के चलते अपनी पत्नी पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला किया हैं.
घटनाक्रम की पूरी जानकारी
जानकारी के मुताबिक, यह घटना माधौगढ़ कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बंगरा में हुई है, जहां आपसी विवाद के कारण एक पति ने अपनी पत्नी के चेहरे पर धारदार हथियार से हमला कर दिया. आरोपी पति ने पत्नी को मरा समझकर छोड़ दिया और फरार हो गया. आरोपी पति अपनी पत्नी माया देवी के साथ घरेलू विवाद के बाद इतना उग्र हो गया कि उसने घर में रखे लोहे के धारदार हथियार से कई बार पत्नी पर हमला किया हैं. जब तक उसे विश्वास नहीं हो गया कि माया देवी की मौत हो गई है, तब तक वह उस पर वार करता रहा.
पुत्र की कार्रवाई
जब ज्ञान सिंह मौके से फरार हो गया, तब उनके बेटे मनीष ने मां को गंभीर हालत में देखा. उसने तुरंत मां को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया और पुलिस को घटना की सूचना दी. महिला की हालत नाजुक होने पर चिकित्सकों ने उसे उरई मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया हैं.
पुलिस कार्रवाई
पुलिस ने आरोपी पति ज्ञान सिंह की तलाश कर है, उसे उसी क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया हैं. उसके खिलाफ मनीष की शिकायत पर भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 109 के तहत मामला दर्ज किया गया हैं. पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल हुए धारदार हथियार को भी बरामद कर लिया हैं.
अस्पताल में इलाज
उरई मेडिकल कॉलेज में माया देवी का इलाज चल रहा है, जहां चिकित्सक उसकी स्थिति पर निगरानी रखे हुए हैं.
पुलिस का बयान
माधौगढ़ के सीओ राम सिंह ने बताया कि घरेलू विवाद के कारण ज्ञान सिंह ने यह जघन्य अपराध किया हैं. आरोपी को न्यायिक मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश कर दिया गया है और उसे जेल भेज दिया गया हैं. यह घटना पारिवारिक कलह और घरेलू हिंसा के गंभीर मुद्दे को उजागर करती है, जिससे न केवल महिलाओं की सुरक्षा पर सवाल उठते है, बल्कि समाज में जागरूकता की आवश्यकता भी दर्शाती हैं. पुलिस ने लोगों से ऐसे मामलों में तुरंत कार्रवाई करने की अपील की हैं.