न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः- चेन्नई के एक शख्स ने अपना दर्द बयां कर के कहा है कि वे इस वक्त पुलिस और पत्नी दोनों की प्रताड़ना झेल रहे हैं. इसकी सूचना उसने सोशल मीडिया प्लेटफार्म से की है. उसने बताया कि वे चेन्नई पुलिस से भाग रहे हैं. साथ ही अपनी पत्नी के साथ हुई बेवफाई का भी जिक्र किया है. इसमें कहानी से जुड़े सबूत भी सोशल मीडिया प्लेटफार्म में साझा किया है. जिसमें दावा कियाजा रहा है कि उसने किसी अन्य पुरूष से कांडोम लाने की बात कर रही है. सिगापूर क्रिप्टो सोशल नेटवर्क 0xPPL डॉट कॉम के संस्थापक प्रसन्ना ने अपने सोशल मीडिया में लिखा है कि मेरा तलाक हो रहा है मैं अभी चेन्नई पुलिस से बचने को लेकर तमिलनाड्डू से बाहर हूं. प्रसन्ना अपनी शिक्षा NIT त्रिचि से पूरी की है. चेन्नई से अपनी शिक्षा पूरी कर के प्रसन्ना अमेरिका के लिए रवाना हो चुके थे. प्रसन्ना ने कहा कि उनकी शादी 10 साल पहले हुई थी और उनकी एक 9 साल का बेटा भी है. उसने लिखा है कि उसकी शादी हास ही मे छूटी हा जब उनको पता चला है कि दिब्या उनकी पत्नी किसी अनुप नाम के शख्स के साथ पिछले 6 महीने से अफेयर में है. अपने पोस्ट में उसने कुछ स्क्रीन शाट भी डाले हैं. जिसमें लिखा है कि क्या तुम एक्स एल साइज के कंडोम खरीद कर रख सकते हो. इस मैसेज का रिप्लाई मत करना अब मै इसे डिलिट कर रही हूं. प्रसन्ना ने कहा है कि यह स्क्रीनशाट उसे अनुप के पत्नी से मिली है. दूसरे सक्रीनशाट में 2 एडल्ट के लिए की गई हाटल की बुकिंग की है.
झूठी शिकायतें और रेप के आरोप
प्रसन्ना ने लिखा कि तलाक देने के बाद उसे कितने रूपए देने पड़ सकते हैं. उन्होने आगे लिखा है कि बाद में पत्नी ने फर्जी शिकायत कर रेप का इल्जाम लगाया. और साथ ही मारपीट का भी इल्जाम लगाया है. प्रस्न्ना ने बतायाकि सिंगापूर की पुलिस छानबीन के बाद बताया कि ऐशा कोई मामला नहीं है. उसने प्रसन्ना को बिल्कुल बेगुनाह बताया है.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार दिव्या ने अपने पति पर ही आरोप लगा दिया है कि उनके पति के सारे दावे गलत है. उनका कहना है कि प्रसन्ना ने अपने घर की संपत्ति को सुलझाने के लिए उन्हे भारत लेकर आया था. दिव्या ने कहा कि चेन्नई पुलिस उनकी मदद करेगी.