राज हल्दार/न्यूज11 भारत
खूंटी/डेस्क: खूंटी लोकसभा के सांसद कालीचरण मुंडा ने फूदी पंचायत के डंडौल गांव का दौरा किया और लोगों की समस्याओं को सुना. उन्होंने कहा कि वे पूंजीपतियों के नहीं, बल्कि गरीबों के सांसद हैं. सांसद ने लोगों की एक-एक समस्या सुनी और आश्वासन दिया कि वे जल्द से जल्द समस्याओं का समाधान करेंगे. ग्रामीणों ने अपने गांव की समस्याओं को विस्तार से बताया, जिनमें सड़क और पुल की कमी, खेती के लिए पानी की कमी और बरसत के दिनों में नदी पार करने की समस्या शामिल हैं. सांसद ने इन समस्याओं का समाधान करने का वादा किया और कहा कि वे लोगों की सेवा के लिए ही सांसद बने हैं. इस कार्यक्रम में कांग्रेस जिला अध्यक्ष रवि मिश्रा, नईमुद्दीन खान, पीटर मुंडू सुशील सांगा और विजय कुमार भी मौजूद थे. गांव के कई प्रमुख नागरिक जैसे कलीम अंसारी, वसीम अंसारी, शौकत अंसारी, हनीफ अंसारी, फिरोज अंसारी, निकोलस उरांव, बुधवा लोहरा, लच्छू उरांव और प्रखंड अध्यक्ष यासीन अंसारी भी इस अवसर पर उपस्थित थे.