न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः कुवैत अग्निकांड में अपनी जान गंवाने वाले सभी 45 भारतीय के पार्थिव शरीर को लेकर भारतीय वायुसेना का विशेष विमान लैंड कर चुका है विमान के लैंड होते ही एयरपोर्ट पर उपस्थित परिजनों की आंखे नम हो गई. एयरपोर्ट से सभी मृतकों के शव को उनके गृह नगर के लिए रवाना कर दिया गया है आगजनी में मारे गए लोगों में केरल के 23, तमिलनाडु के 7 और कर्नाटक का एक, झारखंड का एक शामिल है. कुवैत अग्निकांड में अपनी जान गंवाने वाले भारतीय श्रमिकों को विमान शाम तक दिल्ली लेकर पहुंचेगा.
कुवैत अग्निकांड में अपनी जान गंवाने वाले सभी 45 भारतीय और फिलीपिन्स के तीन नागरिकों की पहचान कर ली गई है. इस घटना में आग की चपेट में आकर 49 प्रवासी श्रमिकों ने अपनी जान गंवाई थी जबकि इस हादसे में 50 अन्य लोग घायल हो गए है. फिलहाल सभी घायलों का इलाज किया जा रहा है इस बीच इस हादसे को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है. दरअसल, कुवैत अंग्निकांड में अपनी जान गंवाने वाले सभी 45 भारतीयों के शव को IAF का विमान से भारत लाया जा चुका है. विमान कोच्चि में लैंड कर चुका है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, शुक्रवार सुबह मृतक सभी 45 भारतीय श्रमिकों के शव को लेकर भारतीय वायुसेना का विशेष विमान सी-130जे खाड़ी देश से कोच्चि के लिए रवाना हुआ था. इस संबंध में जानकारी देते हुए भारतीय दूतावास ने बताया है कि विमान में विदेश राज्य मंत्री कीर्तिवर्धन सिंह भी मौजूद है. वे शुक्रवार सुबह ही कुवैत पहुंचे और उन्होंने सभी श्रमिकों के शव को शीघ्र देश वापसी सुनिश्चित करने के लिए कुवैत के अधिकारियों के साथ बीत की.
अग्निकांड की जानकारी देते हुए कुवैत के अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि कुवैत में विदेशी श्रमिकों के आवास वाली एक बिल्डिंग में आग लगी थी जिसमें 45 भारतीय और 3 फिलिपिन्स नागरिकों की दर्दनाक मौत हुई थी हालांकि इन सभी मृतकों के शवों की पहचान कर ली गई है. उन्होंने बताया कि इस भीषण आगजनी की चपेट में आकर करीब 49 प्रवासी श्रमिकों की मौत हुई है.
बुधवार को अचानक इमारत में लगी थी भीषण आग
बता दें, कुवैत के मंगाफ में एक 6 मंजिला इमारत में बुधवार को भीषण आग लगी थी जिसमें जलने से 49 लोगों की दर्दनाक मौत हुई. इसमें 43 से मृतक भारतीय हैं. इस भीषण हादसे में 50 लोग घायल हुए हैं. जिन्हें इलाज के लिए हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि इतिहास में पहली बार कुवैत मे इस तरह की भीषण आगजनी की घटना हुई है. इससे पहले कुवैत में एक महिला ने साल 2009 में प्रतिशोध के नियत से एक शादी समारोह में आग लगाई थी जिसमें करीब 57 लोगों की मौत हुई थी.
कुवैत में रहते है करीब 10 लाख भारतीय
रिपोर्ट्स के मुताबिक, कुवैत में काफी संख्या में भारतीय नागरिक रहते हैं. आंकड़ों के अनुसार बात की जाए तो वर्तमान समय में यहां करीब 10 लाख भारतीय रह रहे हैं जिसमें बड़ी संख्या में मजदूरों के अलावे डॉक्टर्स, सॉफ्टवेयर एक्सपर्ट, इंजीनियर्स, चार्टर्ड अकाउंटेंट और टेक्नीशियन हैं.