बसंत कुमार साहू/न्यूज़11 भारत
सरायकेला/डेस्क: सरायकेला के ईचागढ़ पुलिस ने ट्रक चालक से नगद ओर बैट्ररी चोरी करने वाले दो चोर को गिरफ्तार कर जेल भेजा. ईचागढ़ थाना क्षेत्र के NH33 नगासेंरेंग में गत 17/10/2024को रात लगभग 11.30बजे ट्रक चालक शैलेश कुमार के वाहन से नगद एवं गाड़ी का दो बैट्ररी अज्ञात चोरों ने चोरी कर लिया था. ईचागढ़ पुलिस गुप्त सूचना के अनुसार चोरों को गिरफ्तार किया.
मो. सरफराज अंसारी एवं मो. सोहेन अंसारी को गिरफ्तार कर जेल भेजा. दोनों राड़गांव तामार थाना क्षेत्र के है. इसके पहले एतवा कुम्हार एवं महताब अंसारी को ईचागढ़ पुलिस गिरफ्तार कर पहले जेल भेज चुके हैं. छापामारी दल में थाना प्रभारी विक्रमादित्य पाण्डेय एवं ईचागढ़ थाना सशस्त्र बल थे.