बसंत कुमार साहू/न्यूज़11 भारत
सरायकेला/डेस्क: पुलिस अधीक्षक, मुकेश लुनायत सरायकेला खरसावां के निर्देशानुसार अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी चांडिल के नेतृत्व में अमित श्रीवास्तव अंचल अधिकारी चांडिल की मौजूदगी में बजरंग महतो चौका थाना पुलिस एवं SSB मतकमडीह के कंपनी कमांडर एवं उनकी टीम के साथ मिलकर सरायकेला खरसावां जिले के चौका थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम जुरगु , रायडीह गांव के बीच जंगल में अवैध रूप से करीब 03 एकड़ भूमि पर की गई पोस्ता/अफीम की खेती को ट्रैक्टर चलाकर पूरी तरह से नष्ट कर दिया गया. यह कार्रवाई जिले में अवैध मादक पदार्थों की खेती और तस्करी को रोकने के लिए की गई.
भविष्य में भी पुलिस प्रशासन के द्वारा अवैध खेती और मादक पदार्थों के व्यापार में संलिप्त पाए जाने वालों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी और इसके साथ-साथ ग्राम जुरगु एंव रायडीह में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी चांडिल, अंचल अधिकारी चांडिल एवं चौका पुलिस द्वारा अफीम की अवैध खेती एवं विक्रय निषेध संबंधित विषय पर जागरूकता अभियान चलाया गया. अभियान के दौरान स्थानीय ग्रामीणों को अफीम के दुष्प्रभाव एवं संबंधित कानूनी प्रावधानों की जानकारी दी गई. इसके साथ ही स्थानीय ग्रामीणों को अफीम के स्थान पर वैकल्पिक खेती करने हेतु प्रोत्साहित किया गया.