बसंत कुमार साहू/न्यूज़11 भारत
सरायकेला/डेस्क: चांडिल दालग्राम में केन्द्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने न्यूज 11भारत को बताया कि संसद के उपर हमला विपक्ष द्वारा करना यह देश हित के लिए नहीं है. उन्होंने कहा कि नगालैंड के सांसद आदिवासी समुदाय में आती हैं, इनके उपर भी राहुल गांधी ने हमला किया. उन्होंने कहा कि लोकसभा कक्ष प्रवेश करने का पक्ष ओर विपक्ष की अलग-अलग है. विपक्ष के नेता राहुल गांधी पक्ष वाले में क्यों घुसे? इस पर पुलिस अपने जांच कर रही हैं साथ ही लोकसभा अध्यक्ष भी जांच पड़ताल करेंगे.
रांची सांसद सह केन्द्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ भाजपा पार्टी के चांडिल प्रखण्ड प्रमुख रामकृष्ण महतो को देखने उनके घर दालग्राम आये थे. एक शादी समारोह में दुर्घटना हुई थी, जिसमें उनके बांये पांव फ्रैक्चर हुआ है. इस अवसर पर भाजपा के मनोज महतो, देवाशीष राय, राकेश वर्मा, सनातन गोराई, नितेश तिवारी, पप्पू वर्मा, चन्दन वर्मा, अनिता पारित आदि उपस्थित थे.