संतोष कुमार/न्यूज़11 भारत
चांडिल/डेस्क: शनिवार को कुकड़ू प्रखंड के चोकेगाड़िया फुटबॉल मैदान में एचएसबी चोकेगाड़िया के तत्वाधान में एक दिवसीय 16 दलीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रूप में ईचागढ़ क़ी विधायक सविता महतो शामिल हुई. प्रतियोगिता का फ़ाईनल मैच एचएसबी चोकेगाड़िया बनाम मानभूम एफसी के बीच खेला गया. फाइनल मैच गोलरहित रहा. पेनाल्टी शूटआउट में एचएसबी चोकेगाड़िया क़ी टीम विजय हुआ.प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार एचएसबी चोकेगाड़िया को नगद 20 हजार रुपये, द्वितीय पुरस्कार मानभूम एफसी को नगद 15 हजार रुपये, तृतीय पुरस्कार जेएससी गीतिलबुरु को 10 हजार रुपये एवं चतुर्थ पुरस्कार सुकेन स्पोर्टिंग चौका को 10 हजार रुपये नगद पुरस्कार देकर पुरस्कृत किया गया. खिलाड़ियों को संबोंधित करते हुए ईचागढ़ क़ी विधायक सविता महतो ने कहा कि क्षेत्र के खिलाड़ियों में प्रतिभा क़ी कोई कमी नहीं है, बस खिलाड़ियों क़ी प्रतिभा को निखारने क़ी जरुरत है. उन्होंने आगे कहा कि हमारी सरकार भी शिक्षा के साथ-साथ खेल और खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने देने को लेकर संवेदनशील है. और उन्होंने उम्मीद जताते हुए कहा कि आने वाले दिनों में इस क्षेत्र से भी कई खिलाड़ी अपने प्रतिभा के दम पर राज्य और देश का रौशन करेंगे. मौक़े पर झामुमो प्रखंड अध्यक्ष इंद्रजीत महतो, झामुमो केंद्रीय सदस्य काबलू महतो, निरंजन महतो अब्दुल रशीद अंसारी, समीर कुमार, बसंत पोद्दार, झूलन कुमार, मनोज कुमार मछुआ, नरोत्तम गोप, अंसार अली, गोपेश्वर कुमार, रमेश महतो, शंकर सोरेन, सुधीर किस्कू आदि उपस्थित थे.