न्यूज़11 भारत
सिमडेगा/डेस्क: सिमडेगा विधायक भूषण बाड़ा ने कहा कि आज तक सड़क और पुल निर्माण कार्य में भ्रष्टाचार हावी रहा है. इस कारण पालामाड़ा व शंख नदी में बने कई पुल अपाहीज हो गया है. लेकिन अब विकास कार्य के गुणवत्ता पर कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी. अगर पुल निर्माण कार्य में भ्रष्टाचार हावी रहा, तो संबंधित इंजीनियर और संवेदक पर कार्रवाई की जाएगी. ऐसे संवेदक को ब्लैक लिस्टेड भी किया जाएगा.
विधायक शुक्रवार को सदर प्रखंड के मुंजबेड़ा के पास पालामाड़ा नदी में मुख्यमंत्री ग्राम सेतु योजना के तहत बनने वाले उच्च्स्तरीय पुल निर्माण कार्य का शिलान्यास कार्यक्रम में कही. मौके पर विधायक ने शिलापट्ट का अनावरण कर एवं विधिवत पूजन कर योजना का शिलान्यास किया. उन्होंने अपने बचपन के दिनों को याद करते हुए कहा कि वे इसी रास्ते से होकर जुगाड़ू नाव के सारे नदी पार कर स्कूल आना जाना करते थे. विधायक ने कहा कि पुल निर्माण नहीं होने के पाकरटांड़ प्रखंडवासियों को अधिक दूरी तय करनी पड़ती है. लेकिन पुल बनने से पाकरटांड़ प्रखंड सीधे जिला मुख्यालय से जुड़ जाएगा. उन्होंने कहा कि बहुत जल्द राज्य में स्थानीय नीति भी लागू की जाएगी. इसके लिए वे सीएम हेमंत सोरेन से मुलाकात कर हर संभव प्रयास करेंगे. विधायक ने सामटोली से बेरीटोली, गड़राबहार, मुंजबेड़ा, सोगड़ा होते हुए पाकरटांड़ तक बहुत जल्द सड़क का निर्माण कराया जाएगा. मौके पर मंच संचालन उप प्रमुख सिलबेस्तर बाघवार ने किया.
कांग्रेस विधायक के कार्यकाल में तेज हुई है विकास की गति: जोसिमा खाखा
शिलान्यास कार्यक्रम में उपस्थित जिप सदस्य जोसिमा खाखा ने कहा कि कांग्रेस विधायक के कार्यकाल में विकास की गति तेज हुई है. हर समुदाय के लोगों को सम्मान मिल रहा है. बहुत जल्द मुंजबेड़ा गांव की तकदीर बदलेगी. पुल निर्माण के बाद क्षेत्र का तेज गति के साथ विकास होगा.
मौके पर जिप सदस्य सामरोम पौल तोपनो, जिला विधायक प्रतिनिधि संतोष सिंह,प्रखंड अध्यक्ष अजीत लकड़ा, उप प्रमुख सिलबेस्टर बघवार, वरीय प्रदीप केशरी, विधायक प्रतिनिधि अख्तर खान, नगर अध्यक्ष अरशद हुसैन (अक्षन),जिला प्रवक्ता रणधीर रंजन, संजय तिर्की, समीर किंडो, उप मुखिया मयंती तिर्की, पंचायत अध्यक्ष शंकर प्रधान, पीटर बागे, अनिल डुंगडुंग, विकाश केशरी, रामकुमार कोईराला, समीर किंडो, आदि उपस्थित थे.