न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: अक्सर जब भी हमें किसी चीज की जरुरत होती है तो यह तो हम उसे दुकान जाकर खरीद लेते है या फिर ऑनलाइन ऑर्डर कर देते हैं. ऑनलाइन डिलीवरी की सर्विस ने हमारे जीवन को काफी आरामदायक बना दिया हैं. ऐसे में इसे जुड़ा एक वीडियो काफी वायरल हो रहा हैं. जानतें है इस वीडियो की सच्चाई
क्या है इस वीडियो में
इस वीडियो के अनुसार, एक कंपनी है, जिसका नाम- Reflect Orbital है जो सूरज की रोशनी बेचने का दावा करती हैं. कैलिफोर्निया की इस कंपनी के बेन नोवैक के अनुसार, वह अपने साथियों के साथ एक ऐसा सिस्टम बना रहे है, जिससे रात को भी सूरज की रोशनी बेची जा सकें.
कैसे होगी सूरज के रोशनी की डिलीवरी?
बेन नोवैक का मानना है कि यह रोशनी उसी तरह काम करेगी जैसे तेल करती हैं. सोलर सेल्स दुनिया में सबसे सस्ती और बेहतर ऊर्जा का स्त्रोत बनाने की ओर बढ़ रही हैं. ऐसे में सोलर मॉड्यूल की कीमत भी 1976 से करीब 99 प्रतिशत कम हो चुकी हैं. जिसे देखकर यह अनुमान लगाया जा सकता है कि जल्द ही हमें आधी रात को भी धूप की डिलीवरी की जा सकेगी.
यह भी पढ़ेगी: Tesla के E-Truck में लगी आग: बैटरी का तापमान पहुंचा 1000°F, 1.90 लाख लीटर पानी से बुझाई गई आग
बेन नोवैक के अनुसार, इस तरीके से स्पेस में तैरते हुए मिरर सूरज की रोशनी को उन सभी जगहों पर पहुंचाया जाएगा जहां अंधेरा छाया रहता हैं.
पहला टेस्ट हुआ सफल
साल 2023 में Reflect Orbital ने हॉट एयर बलून की मदद से पहला टेस्ट किया था जो सफलतापूर्वक पूरा हुआ था. फिलहाल, कंपनी अपना पहला Satellite बना रहा है, जिससे सूरज की रोशनी को स्पेस से रिफ्लेक्ट कर धरती पर लाया जा सकें.
क्या यह हो पाएगा मुमकिन?
स्पेस से सूरज की रोशनी को धरती पर रिफ्लेक्ट करना लोगों को अभी भी डाउट लग रहा हैं. हालांकि वैज्ञानिकों की कुछ ही ऐसी खोज होती होंगी जो सफलतापूर्वक पूरी नहीं होती हैं. लोगों को आगे की उम्मीद हैं.