न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः- वास्तु शास्त्र में कई नियम बताए जाते हैं. भविष्य को बेहतर बनाने में ये नियम काफी काम आते हैं. इसमें बताया जाता है कि आखिर हमें घर की चीजों को कैसे सेट कर के रखना है. यह भी बताया जाता है कि घर में अगर साफ सफाई हो तो साकारात्मक एनर्जी बनी रहती है. हम घर को तो साफ करते हैं पर दीवारों पर लगे मकड़े के जाल को साफ नहीं करते. वास्तु एक्सपर्ट का कहना है कि दिवारों पर लगे मकड़जाल से घर में धन नहीं टिकती.
घर में लगे मकड़ी के जाले नाकारात्मक उर्जा को आकर्षित करती है. घर में इससे अशांति बनी रहती है. इससे पानी के जैसा सिर्फ पैसा बहता है पर पैसा आता नहीं. ऐसे घरों में लोग कर्ज को बोझ में डूबे रहते हैं. इससे घर पर लोग बीमार भी पड़ते हैं. इससे सांस व एलर्जी संबंधित बीमारी फैलती है.
आपके बेडरुम में मकड़ी के जाल है तो इसे साफ कर लें. इससे मानसिक तनाव जैसी बीमारी हो सकती है. पति पत्नी के रिश्तों में दरार पैदा कर सकती है. घर पर टेंसन का माहौल हो सकता है. घर के पूजा रुम में भी जाले नहीं होने चाहिए, घर के रसोई में जाले रहते हैं तो इससे भी बीमारी फैलती है.