न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः- आप भी चाहतें है फॉरेन टूर का मजा लेना तो बना सकते हैं पड़ोसी देश श्रीलंका घुमने का प्लान. इस टूर को लेकर IRCTC ने एक पैकेज टूर लांच किया है इसके तहत आपको विदेशों में रहने खाने घुमने सहित सारी सुविधाएं दी जाएंगी. आईए जानते हैं टूर से संबंधित सारी डिटेल्स के बारे में. आप कहां ठहरेंगे, कैसे जाएंगे, क्या खाएंगे इसकी चिंता करने की कोई जरुरत नहीं है.
इन जगहों पर मिलेगा घुमने का मौका
IRCTC के इस टूर पैकेज में कैंडी, कटारगामा, कोलंबो,नुवारा एलियाया घूमने का मौका मिलेगा. यह टूर पांच रात व 6 दिन के लिए होगी. अगर आप कंफर्म टिकट बुक करना चाहते हैं तो सिंगल ऑक्यूपेंसी के लिए आपको 79200 वहीं डबल के लिए 64500 और ट्रिपल के लिए 61800 लगेगा. ट्रिप में अगर आपके साथ 5 से 11 साल का बच्चा जाता है तो इसके लिए अलग से 40,000 रुपए लग सकते हैं.
अगर ट्रिप शुरु होने के 30 दिन पहले टिकट कैंसल करवाता है तो पैकेज किराए से 20 फीसदी तक की कटौती की जा सकती है. वहीं 21 से 30 दिन पहले कैंसल करवाते हैं तो पैकेज से 30 फीसदी तक कटौती की जाएगी. 15 से 20 दिन पहले अगर टिकट कैंसल की जाती है तो 60 फीसदी कटौती की जाएगी. अगर 15 दिन से पहले अगर कटौती होती है तो पैकेज से एक भी रुपए नहीं दी जाएगी.