Tuesday, Jan 14 2025 | Time 03:01 Hrs(IST)
देश-विदेश


अगर अप भी हैं रम, व्हिस्‍की, बियर के शौकीन, तो जान लें किस्में होता है कितना नशा

अगर अप भी हैं रम, व्हिस्‍की, बियर के शौकीन, तो जान लें किस्में होता है कितना नशा

न्यूज11 भारत


रांची/डेस्क: नए साल से एक दिन पहले में 31 दिसंबर की शाम को शुरू होने वाला पार्टी कई दिनों तक चलता है.  भारत सहित दुनियाभर में करोड़ों लोग  ऐसे हैं जो साल की शुरुआत जमकर शराब पीकर करते हैं. अगर आप भी शराब के शौकीन हैं तो जान लें कि कि रम, वोदका, व्हिस्‍की, वाइन और बीयर में से सबसेज्यादा नशा किस्में होता है. सभी ऐल्कोहॉल ड्रिंक्स में अलग-अलग मात्रा में अल्‍कोहल होता है.

 

अल्‍कोहल की मात्रा अलग होने के कारण इन हार्ड ड्रिंक्स में नशा भी अलग-अलग स्‍तर का होता है. रम, वोदका, व्हिस्‍की, वाइन, शैंपेन, बीयर को बनाने की प्रक्रिया अलग-अलग होती है. शराब के शौकीन अपनी पसंद के हिसाब से शराब का सेवन करते हैं. ज्‍यादातर लोग बार किसी भी ब्रांड का इस्‍तेमाल कर लेते हैं. जो लोग कभी कभार ड्रिंक्स का सेवन करते हैं. पर उन्हें शराब के बारे एन ज्यादा जानकारी नहीं होती है. कुछ लोग किसी भी ब्रांड के शराब का इस्तेमाल कर लते हैं.

 

क्यों होता है अलग-अलग शराब 

रम, वोदका, व्हिस्‍की, वाइन, शैंपेन, बीयर को बनाने की अलग-अलग प्रक्रिया होती है. इस वजह से सभी का स्वाद और रंग में अंतर होता है. 

रम में अल्कोहल की मात्रा काफी ज्‍यादा होती है. रम का प्रयोग ज्यादातर लोग सर्दी में करते हैं. 


  • वाइन की डिमांड भी मार्केट में खूब होती है. रम  रेड और व्‍हाइट दोनों रंग में आता है. इसमें 9 से 18 फीसदी तक अल्कोहल मौजूद होता है. इसलिए इसका स्‍वाद काफी हल्‍का रहता है. इसके निर्माण के लिए सबसे ज्‍यादा अंगूर का इस्‍तेमाल किया जाता है. 

  • व्हिस्की गेहूं और जौ से तैयार कीये जाने वाला ड्रिंक है. इसमें 30 से 60 फीसदी तक अल्कोहल मौजूद होता है. ज्यादातर पर व्हिस्की में 40 फीसदी अल्कोहल ही होता है. 

  • गर्मी के दिनों में बियर की डिमांड काफी बढ़ जाती है. इसका असर और स्‍वाद हल्‍का होता है. बीयर का निर्माण जौ, चावल और मक्का से बनाई जाती है. इसमें 8 से 12 फीसदी अल्कोहल मौजूद होता है. 



 

 
अधिक खबरें
पति-पत्नी निकले Smuggler, एयरपोर्ट से 2 किलो सोने से साथ हुए गिरफ्तार, जानें पूरा मामला
जनवरी 13, 2025 | 13 Jan 2025 | 6:50 PM

आपने चीजों की स्मगलिंग के बारे में खूब सुना होगा. कई लोग इस तस्करिके धंधे से जुड़े होते है. वह दूसरे देश से अपने देश सोना, चांदी, ड्रग्स और कई चीजें अवैध रूप से लाते है या यहां से इन्ही सब चीजों को अवैध रूप से दूसरे देश लेकर जाते है. इन्हें रोकने के लिए कस्टम होते है. यह ऐसे लोगों के ऊपर निगरानी रखते है, जो इन काले धंधों से जुड़े हुए है. ऐसे में एक पति-पत्नी को स्मगलिंग के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. यह अपने साथ करीब 2 किलो सोना की स्मगलिंग कर रहे थे. आइए आपको इस बारे में पूरी जानकारी देते है.

कोयंबटूर में पुलिसकर्मी की मनमानी, बिना हेलमेट बाइक चला रहे राहगीर को जड़ा थप्पड़, Video हुआ वायरल
जनवरी 13, 2025 | 13 Jan 2025 | 6:36 PM

तमिलनाडु के कोयंबटूर जिले में पुलिसकर्मी की एक चौंकाने वाली हरकत सामने आई हैं. यहां नल्लमपलायम क्षेत्र में एक पुलिसकर्मी ने सड़क पार कर रहे व्यक्ति को थप्पड़ मार दिया. यह घटना पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई और सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.

Fishing करने का ये कैसा अनोखा तरीका, यहां कंडोम से लोग पकड़ते है मछलियां
जनवरी 13, 2025 | 13 Jan 2025 | 6:15 PM

मछली पकड़ने का शौक केलोगों को होता है. इसके लिए आपको शांत होना जरूरी है. इसके साथ ही आपको सब्र करना भी आना चाहिए. मछली पकड़ने के कई तरीके होते है. कुछ लोग जाल बिछाकर मछली पकड़ते है. वहीं कुछ लोग चारा डालकर मछलियां पकड़ते है. अलग-अलग लोग मछली पकड़ने का अलग-अलग तरीके अपनाते है. लेकिन कभी आपने सोचा है कि कई लोग ऐसे भी है जो कंडोम के इस्तेमाल से मछलियां पकड़ते है. जी हां आपने बिलकुल सही सुना. आइए आपको इस बारे में पूरी जानकारी देते है.

महिलाओं को Pregnant करो और कमाओ 5 लाख रुपए, यहां दिया जा रहा अनोखा जॉब, मामला जानकार उड़ जाएंगे आपके होश
जनवरी 13, 2025 | 13 Jan 2025 | 5:43 PM

आज के जमाने में साइबर क्राइम करने वाले साइबर अपराधियों का मनोबल काफी बढ़ा हुआ है. हाल ही बे कुछ साइबर अपराधियों ने तो सुप्रीम कोर्ट तक नहीं छोड़ा था. वह सुप्रीम कोर्ट के आधिकारिक वेबसाइट पर फिशिंग करने की कोशिश कर रहे थे. इसे लेकर सुप्रीम कोर्ट ने नोटिस जारी कर लोगों को 15 फर्जी वेबसाइट के बारे में बताया था और उनसे सावधान रहे को भी कहा था. साइबर अपराधी लोगों को ठगने के लिए कई उपाय अपनाते है. लेकिन इस बार एक ऐसा साइबर फ्रॉड केस का मामला सामने आया है, जिसे सुनने के बाद आपके होश उड़ जाएंगे.

बिहार BJP के चुनाव सह प्रभारी दीपक प्रकाश ने किया साफ, नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही चुनाव लड़ेगा NDA
जनवरी 13, 2025 | 13 Jan 2025 | 5:23 PM

बिहार में इस वर्ष विधानसभा का चुनाव होना है. लिहाजा बिहार की राजनीति पूरी तरह से चुनावी मोड में आ गयी है. इस बीच बिहार भाजपा के सह प्रभारी और राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश ने यह कहा है कि बिहार में विधानसभा चुनाव "NDA" नीतीश कुमार के नेतृत्व में लड़ेगा और चुनाव के बाद भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ही होंगे.