न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: तमिलनाडु के कोयंबटूर जिले में पुलिसकर्मी की एक चौंकाने वाली हरकत सामने आई हैं. यहां नल्लमपलायम क्षेत्र में एक पुलिसकर्मी ने सड़क पार कर रहे व्यक्ति को थप्पड़ मार दिया. यह घटना पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई और सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. जानकारी के मुताबिक, मोहनराज नामक व्यक्ति एक निजी कंपनी में काम करता है और कंपनी के लिए खरीदारी करने के बाद सड़क पार कर रहा था. इसी दौरान वह अपने फोन पर कुछ देख रहा था और उसी समय कावुंडमपलायम पुलिस थाने से जुड़े पुलिसकर्मी जयप्रकाश की बाइक उससे टकराने वाली थी. मोहनराज ने खुद को बीके से बचा लिया लेकिन पुलिसकर्मी ने बिना कोई माफी मांगे उसे थप्पड़ मारा और बाइक पर सवार होकर वहां से चला गया.
चौंकाने वाली बात यह है कि पुलिसकर्मी जयप्रकाश ने ट्रैफिक नियमों का भी उल्लंघन किया क्योंकि वह बिना हेलमेट के बाइक चला रहे थे. इस घटना ने राहगीर मोहनराज को गहरे सदमे में डाल दिया और अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से फैल रहा हैं.