न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: मछली पकड़ने का शौक केलोगों को होता है. इसके लिए आपको शांत होना जरूरी है. इसके साथ ही आपको सब्र करना भी आना चाहिए. मछली पकड़ने के कई तरीके होते है. कुछ लोग जाल बिछाकर मछली पकड़ते है. वहीं कुछ लोग चारा डालकर मछलियां पकड़ते है. अलग-अलग लोग मछली पकड़ने का अलग-अलग तरीके अपनाते है. लेकिन कभी आपने सोचा है कि कई लोग ऐसे भी है जो कंडोम के इस्तेमाल से मछलियां पकड़ते है. जी हां आपने बिलकुल सही सुना. आइए आपको इस बारे में पूरी जानकारी देते है.
कंडोम से मछली पकड़ना क्यूबा की संस्कृति का हिस्सा बन गया है. कई लोग मछली पकड़ने के इस अजीब तरीके से हैरान है. क्यूबा में कंडोम से मछली पकड़ने का तरीका पारंपरिक मछलियां पकड़ने के तरीके से काफी अलग है. यहां मछलियां जन कंडोम में फास जाती है, तब उन्हें रस्सी से खीचकर बाहर निकाल लिया जाता है. मछलियों को आकर्षित करने के लिए कंडोम कारगर साबित होते है. ऐसे में पानी में कई सारे कंडोम को एक साथ बांधकर पानी में छोड़ दिया जाता है. कंडोम हल्का होता है. इस कारण से पानी में काफी दूर तक बह जाता है. फूले हुए कंडोम में एक छोटी जाली और हुक बांध दी जाती है. गुब्बारे की तरह कंडोम को फुलाकर पानी में छोड़ दिया जाता है. ऐसे ही क्यूबा में लोग कंडोम का इस्तेमाल मछली पकड़ने के लिए करते है.