न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: अप्रैल का महीना है और यह घूमने का एक आदर्श समय हैं. गर्मियों के शुरू होने से पहले का यह मौसम ठंडा और सुकूनदायक होता हैं. दिल्ली एनसीआर में रहते हुए यदि आप परिवार या दोस्तों के साथ घूमने का प्लान बा रहे है तो इन खूबसूरत और शांति से भरी जगहों पर जाने से आपका ट्रिप और भी खास बन सकता हैं. चलिए जानते है अप्रैल में घूमने के लिए उन खास जगहों के बारे में जो आपको न केवल प्रकृति से जुड़ने का मौका देंगी बल्कि आपको एक यादगार अनुभव भी मिलेगा.
औली
अगर आप ठंडी जगहों की तलाश में है तो उत्तराखंड के चमोली जिले में स्थित औली से बेहतर कोई जगह नहीं हो सकती. यह हिल स्टेशन अपने नज़ारों से मंत्रमुग्ध कर देता हैं. बादलों से ढके पहाड़, झील-झरने और घने जंगल इसकी खूबसूरती में चार चांद लगा देते हैं. यहां का तापमान अप्रैल में 10 डिग्री सेल्सियस से 20 डिग्री सेल्सियस के बीच रहता है, जो आपको राहत देगा. आप नंदा देवी पीक, औली झील, गुरसो बुग्याल और त्रिशूल पीक जैसी अद्भुत जगहों पर जा सकते हैं. प्रकृति के इस आशीर्वाद का अनुभव करने के लिए औली को अपनी अगली डेस्टिनेशन बनाएं.
माउंट आबू
राजस्थान का एकमात्र हिल स्टेशन माउंट आबू भी अप्रैल में घूमने के लिए बेहतरीन जगह हैं. यह अरावली की पहाड़ियों में स्थित है और यहां का माहौल बिल्कुल शांत और सुकून देने वाला हैं. माउंट आबू में आप दिलवाड़ा जैन मंदिर, नक्की झील, अचलगढ़ किला और टोड रॉक जैसी अद्भुत जगहों पर जा सकते हैं. यहां के जंगल, शांत वातावरण और ठंडी हवा आपके दिल को सुकून देंगी. यह जगह परिवार के साथ ट्रिप प्लान करने के लिए एक परफेक्ट डेस्टिनेशन हैं.
ऊटी
तमिलनाडु के नीलगिरि जिले में स्थित ऊटी को नीलगिरि की रानी कहा जाता हैं. ऊटी की प्राकृतिक सुंदरता को देख कर आप हर बार वहां लौटने की इच्छा करेंगे. अप्रैल का महीना यहां घूमने के लिए सबसे अच्छा समय हैं. यहां की ऊटी झील, डोड्डाबेट्टा पीक, नीलगिरि माउंटेन रेलवे और बॉटनिकल गार्डन जैसी जगहों को एक्स्प्लोर कर सकते हैं. भवानी लेक और अवलांचे झील के रास्ते में घने जंगल और शांत वातावरण में बिताए गए पल आपके ट्रिप को और भी खास बना देंगे.
मसूरी
उत्तराखंड के खूबसूरत हिल स्टेशन मसूरी का नाम सुनते ही एक शांति और ठंडक का अहसास होता हैं. अगर आप पहाड़ों में खो जाना चाहते है तो मसूरी आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प हो सकता हैं. यहां केमटी फॉल्स, मसूरी झील और लाल डिब्बा जैसी जगहों पर घूम सकते हैं. मसूरी का शांत वातावरण और ठंडी हवा आपके दिल को सुकून देगी.