न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: अधिकतर लोग मानसून आते ही कहीं न कहीं घूमने का प्लान करते है. परिवार और दोस्तों के साथ ज्यदातर लोग उत्तराखंड की खूबसूरत वादियों में जाना पसंद करते हैं. मगर उत्तराखंड में लोकप्रियता की वजह से भीड़-भाड़ काफी बढ़ गई है. उत्तराखंड अब आप किसी भी मौसम में जाएंगे तो यहां आपको भीड़ ही मिलेगी. अपने परिवार के साथ ऐसे में आप समय भी नहीं बिता पाएंगे और सही से घूम भी नहीं पाएंगे. आप इस परिस्थिति में भारत की और भी खूबसूरत जगहों पर घूमने का प्लान कर सकते हैं. दार्जिलिंग का मिरिक इसमें से एक है. आइए जानते इसके बारे में विस्तार से...
अपनी प्राकृतिक खूबसूरती और चाय बागानों के लिए दार्जिलिंग बहुत मशहूर है. इसके साथ ही यह शहर अपनी सांस्कृतिक वास्तुकला के लिए भी जानी जाती है. यहां आपको एक पल धूप तो दूसरे ही पल बारिश का खूबसूरत मंजर देखने को मिल सकता है. आप पहाड़ की बर्फिली हवा का लुत्फ भी दार्जिलिंग में उठा सकते है. इसके साथ आपको किसी भी जगह जाने से पहले उस जगह के बारे में सारी जानकारी जुटा लेनी चाहिए. जैस कि टिकट का किराया, ठहरने की जगह और घूमने की जगहें इत्यादि.
अद्भुत है मिरिक की खूबसूरती
मिरिक बहुत ही सुंदर पर्यटक स्थल है. प्राकृतिक सुंदरता के साथ यहां खुबसूरत चाय के बगान और शांति आपका पहली नजर में मन मोह लेगी. आपको यहां जाने के बाद वापस आने का दिल नहीं करेगा.
आपका मन मोह लेंगे खूबसूरत Tea Garden और झील
आपकी आंखों को मिरिक में मौजूद खूबसूरत Tea Garden की हरियाली ठंडक देंगे. इसके साथ ही आप यहां मौजूद झील के किनारे बैठकर आंतरिक शांति का एहसास कर सकते हैं. वहीं आप इस लेक में बोटिंग का भी आनंद ले सकते है.
कैसे पहुंचा जाए Mirik ?
आप हवाई मार्ग के जरिए भी मिरिक जा सकते है. आपको इसके लिए बागडोगरा तक के लिए फ्लाइट की टिकट लेनी होगी. इसके बाद आप टैक्सी के जरिए मिरिक पहुंच सकते है. वहीं आप बाइक रेंट पर लेकर खूबसूरत वादियों की सैर करते हुए भी मिरिक तक का सफर तय कर सकते है. मिरिक जाने से पहले आप होटल में अपना कमरा बुक कर लें, इससे आपको यहां आने पर असुविधा नहीं होगी.