न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: मेडिकल क्षेत्र में पढ़ाई करने वाले युवाओं के लिए कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ESIC) ने एक महत्वपूर्ण भर्ती निकाली है. सीनियर रेजिडेंट, स्पेशलिस्ट और सुपर स्पेशलिस्ट के पदों के लिए वैकेंसी के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. इच्छुक उम्मीदवार ईएसआईसी की आधिकारिक वेबसाइट
esic.gov.in पर जाकर 25 अक्टूबर तक आवेदन कर सकते हैं.
भर्ती प्रक्रिया
इस भर्ती के तहत कुल 31 पदों पर नियुक्ति की जाएगी, और खास बात यह है कि इस प्रक्रिया में कोई परीक्षा नहीं होगी. चयन साक्षात्कार के आधार पर होगा, जिसके बाद सफल उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र दिया जाएगा. आवेदन से पहले योग्यता और अन्य आवश्यक जानकारियों की जांच अवश्य करें.
आयु सीमा
भर्ती नोटिस के अनुसार, सीनियर रेजिडेंट के लिए अधिकतम आयु 45 वर्ष और स्पेशलिस्ट व सुपर स्पेशलिस्ट के लिए 69 वर्ष निर्धारित की गई है. सरकारी नियमों के अनुसार आरक्षण व्यवस्था लागू होगी.
आवश्यक योग्यता
उम्मीदवारों के पास मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से संबंधित क्षेत्र में पीजी/डीएनबी/डिप्लोमा होना चाहिए. नेफ्रोलॉजी और न्यूरोलॉजी के सुपर स्पेशलिस्ट पदों के लिए संबंधित विषय में स्पेशलिस्ट डिग्री अनिवार्य है.
टीए-डीए का कोई भुगतान नहीं
ईएसआईसी भर्ती 2024 के तहत चयन वॉक-इन इंटरव्यू के आधार पर होगा. उम्मीदवारों को सभी मूल प्रमाणपत्रों के साथ उपस्थित होना होगा. ध्यान रहे कि किसी भी उम्मीदवार को यात्रा भत्ता (टीए) या दैनिक भत्ता (डीए) नहीं दिया जाएगा.
महत्वपूर्ण तिथियाँ
वॉक-इन इंटरव्यू 29 अक्टूबर को सुबह 9 बजे से दस्तावेजों के वेरिफिकेशन के साथ शुरू होगा. इच्छुक उम्मीदवारों को सुबह 11 बजे तक पंजीकरण कराना होगा, इसके बाद पंजीकरण स्वीकार नहीं किया जाएगा. इंटरव्यू का आयोजन जयपुर स्थित ईएसआईसी मॉडल अस्पताल में होगा.