न्यूज11 भारत
रांची/डेस्क: इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (IGNOU) के मनोविज्ञान संकाय, सामाजिक विज्ञान संकाय (SOSS) ने मानसिक स्वास्थ्य में पीजी डिप्लोमा (PGDMH) प्रारंभ किया है. इस कोर्स को मानसिक स्वास्थ्य को मजबूत करने के लक्ष्य से डिजाइन किया गया है. ऐसे में इस कोर्स में रुचि रखने वाले छात्र वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते है.
कोर्स की योग्यता
बता दें, मनोविज्ञान या सामाजिक कार्य में मास्टर्स करने वाले लोग इस कोर्स के लिए आवेदन कर सकते है. इसके अलावा, एलोपैथी, आयुर्वेद आदि में मास्टर्स करने वाले भी इस कोर्स के लिए अप्लाई कर सकते है. इसके अलावा, डेंटल सर्जरी का कोर्स करने वाले छात्र भी आवेदन कर सकते है.
साल में दो सत्रों में आवेदन स्वीकार किए जाएंगे
इस कोर्स के लिए साल में दो सत्रों में प्रवेश दिया जाएगा. यानी इच्छुक और पात्र छात्र जनवरी और जुलाई सत्र में प्रवेश के लिए आवेदन कर सकेंगे. छात्रों को कोर्स फीस के तौर पर 9000 रुपये और रजिस्ट्रेशन फीस के तौर पर 300 रुपये देने होंगे. यह कोर्स 1 साल का होगा.
इसी उद्देश्य से इस कोर्स की शुरुआत की गई है
इस कार्यक्रम का उद्देश्य मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य देखभाल में पेशेवरों को प्रशिक्षित करना था. ताकि पढ़ाई करके निकले छात्र मानसिक स्वास्थ्य के क्षेत्र में बेहतर काम कर सकें.