देश-विदेशPosted at: जून 17, 2024 आईआईटी खड़कपुर की छात्रा का संदिग्ध अवस्था में हुई मौत, ये था मामला..
न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः- आईआईटी खड़कपुर से एक छात्रा के संदिग्ध स्थिति में मौत की खबर सामने आ रही है. सोमवार को छात्रा का शव छात्रावास में फांसी की फंदे से लटकती हुई मिली. हालांकि अभी तक ये साफ नहीं हो पाया है कि मौत किन वजहों से हुई है. पर आईआईटी खड़गपूर की तीसरे वर्ष की छात्रा का संदिग्ध अवस्था में मरी हुई मिली है. पुलिस अधिकारी ने बताया कि छात्रा छात्रावास की इमारत की छत से लटकी हुई मिली थी. मामला आत्महत्या का है या कुछ और अभी इसका पता लगाना बाकी है. फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए उप मंडल अस्पताल भेज दिया गया है. फिलहाल पुलिस को भी पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है. पुलिस इस मामले की गहनता से छानबीन कर रही है. आईआईटी मैनेजमेंट ने कहा है कि यहां के छात्र कर्मचारी व संकाय के सभी सदस्य देविका पिल्लई के अचानक निधन पर गहरा शोक व्यक्त करती है. बता दें कि 17 जून 2024 की सुबह सरोजनी नायडू हॉल परिसर में फांसी से लटका हुआ पाया गया.