झारखंड » लातेहारPosted at: फरवरी 04, 2025 लातेहार में पुलिस की नई दिशा नीति से प्रभावित होकर जेजेएमपी के दो उग्रवादी ने किया आत्मसमर्पण
अमन कुमार/न्यूज़11 भारत
लातेहार/डेस्क: लातेहार में पुलिस ने उग्रवादियों के खिलाफ लगातार अभियान चला रखा है . लगातार उग्रवादियों एवं अपराधियों पर पुलिस की दबिश बढ़ी है .वही समाज से भटके हुए उग्रवादियों के लिए झारखंड सरकार आत्मसमर्पण नीति नई दिशा चल रही है . जिससे प्रभावित होकर प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन जेजेएमपी के दो उग्रवादी पप्पू साव 32 वर्ष पिता रामचंद्र साव होसीर थाना छिपादोहर निवासी एवं चंदन प्रसाद 30 वर्ष पिता गोपाल साव छिपादोहर निवासी दोनों ने लातेहार पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव एवं समादेष्टा सीआरपीएफ 11 बटालियन के यादराम बुनकर के सामने आत्मसमर्पण किया .पुलिस ने बताया कि दोनों नक्सली सक्रिय सदस्य थे .यह दोनों बालूमाथ,चंदवा,लातेहार एवं छिपादोहर की सीमावर्ती क्षेत्रों में कई आपराधिक घटनाओं में शामिल रहे थे .पपु साव पर चार आपराधिक मामले दर्ज है वही चंदन पर एक मामला दर्ज है . पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव ने कहा कि समाज से जुड़ने के लिए इन लोगों को प्रेरित किया गया था . वहीं पुलिस की लगातार दबिश बढ़ती देख दोनो ने सरेंडर किया . उन्होंने अन्य नक्सलियों से भी अपील करते हुए कहा कि सरकार की नई दिशा नीति का लाभ उठाएं और समाज से जुड़े . वही दोनों नक्सलियों ने कहा कि हम लोग समाज से भटक गए . लेकिन अब आत्मसमर्पण करके हम लोग अपने परिवार के साथ अच्छी जिंदगी जीना चाहते हैं.