झारखंडPosted at: फरवरी 13, 2025 सेना की कब्जे वाली 4.55 एकड़ जमीन फर्जीवाड़ा मामले में इम्तियाज अहमद को नहीं मिल रही राहत, PMLA की विशेष कोर्ट ने खारिज की जमानत याचिका
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: सेना की कब्जे वाली 4.55 एकड़ जमीन फर्जीवाड़ा मामला में आरोपी इम्तियाज अहमद को राहत नहीं मिल रही है. पीएमएलए की विशेष कोर्ट ने उसे जमानत देने से इंकार कर दिया है. कोर्ट ने उसकी जमानत याचिका को खारिज कर दिया है. आपको बता दें कि पिछले दिनों उसे चेशायर होम स्थित 1 एकड़ जमीन फर्जीवाड़े मामले में भी कोर्ट से झटका मिला था. उसकी जमानत याचिका को कोर्ट ने खारिज कर दी थी.
आपको बता दें कि 14 अप्रैल 2023 को बड़ंगाई अंचल के उप राजस्व कर्मी भानु प्रताप प्रसाद समेत कई जमीन कारोबारियों को ईडी ने गिरफ्तार किया था. इस मामले में इम्तियाज अहमद को भी गिरफ्तार किया गया था. गिरफ्तारी के बाद उसे जेल भेज दिया गया था. इसके बाद से वह जेल में ही है. उसपर फर्जी दस्तावेज के आधार पर जमीन की खरीद बिक्री का आरोप है. इस मामले में आरोपियों पर आरोप गठित हो चुका है. इस मामले में निलंबित IAS छवि रंजन भी आरोपी है.