न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः सोशल मीडिया में इन दिनों आपके सामने कई तरह की वायरल वीडियो सामने आती है. जिसमें से कुछ वीडियो ऐसे होते है जिसे देखकर दंग रह जाते है. कुछ ऐसा ही एक वीडियो आगरा से इस समय खूब वायरल हो रहा है. जिसमें दो महिलाएं एक दूसरे दूसरे से झड़प और मारपीट करते हुए नजर आ रही है. दरअसल, यह कोई आम महिला नहीं बल्कि एक स्कूल की प्रिंसिपल और शिक्षिका है जो स्कूल कैंपस में एक दूसरे से जमकर मारपीट करती हुई दिख रही है.
प्रिंसिपल ने की शिक्षिका के साथ मारपीट
रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह पूरा मामला आगरा के सिकंदरा थाना क्षेत्र के सिंगाना गांव के प्राथमिक विद्यालय का है जहां मामला प्रिंसिपल और स्कूल की शिक्षिका बीच हाथापाई शुरू हो गई, दरअसल यह मामला उस वक्त शुरू हुआ जब स्कूल की शिक्षिका देरी से स्कूल पहुंची. इस दौरान दोनों के बीच बहस शुरू हो गई. और इसी बीच दोनों एक दूसरे से भिड़ गई हालांकि स्कूल के बाकी स्टाफ ने उन्हें शांत कराने की कोशिश की लेकिन मामला शांत होने के बजाय लगातार बढ़ने लगा. और बात यहां तक बढ़ गई कि प्रिंसिपल ने स्कूल की शिक्षिका को ठोंकना भी शुरू कर दिया.
वायरल वीडियो के बाद उठ रहे कई सवाल
प्रिंसिपल और शिक्षिका के बीच विवाद के दौरान किसी ने वीडियो बनाया जो अब सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है. इधर, इस मामले में शिक्षिका गुंजा चौधरी ने आरोप लगाते हुए कहा कि प्रिंसिपल और उनके ड्राइवर ने उनके साथ मारपीट की है जिसकी वजह से उन्हें चोटें आई है. वहीं मारपीट की घटना के बाद प्रिंसिपल ने सिकंदरा थाना पहुंचकर शिक्षिका के खिलाफ शिकायत दर्ज करा दी है. सोशल मीडिया में प्रिंसिपल और शिक्षिका के बीच मारपीट का वीडियो के वायरल होते ही कई सवाल उठने लगे है. लोगों का कहना है कि आखिर जिस स्कूल में बच्चों ज्ञान और अहिंसा शिक्षा दी जाती है वह माध्यमिक विद्यालय ही जंग का अखाड़ा कैसे बन गया. प्रिंसिपल और टीचर के बीच मारपीट का यह मामला शुक्रवार (3 मई) का बताया जा रहा हैं,