न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः सड़क हादसा के मामले आए दिनों लगातार बढ़ते ही जा रहा है. जिसकी चपेट में आकर लोग अपनी जान गंवा रहे हैं. खबर गुजरात के सूरत शहर का है जहां तेज रफ्तार ने सड़क किनारे बैठे कई लोगों को अपनी चेपट में ले लिया. जिससे एक मासूम बच्चे सहित तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई जबकि हादसे में 4 अन्य लोग घायल हो गए है.
यह पूरी घटना सूरज शहर के मोटा वराछा इलाके का है जहां शुक्रवार की देर रात साढ़े 11 बजे शहर के बाहरी रिंग रोड पर एक तेज रफ्तार कार ने सड़क किनारे बैठे कई लोगों को रौंद दिया. जिसमें 8 साल के बच्चे और उसके चाचा सहित तीन लोगों की मौत हो गई. घटना के बाद मौके पर पहुंची सूरत की उत्तराण थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी कार चालक को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं हादसे के बाद मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
झपकी आई तो, ब्रेक की जगह दबा दिया एक्सीलेटर
घटना की जानकारी देते हुए पुलिस अधिकारी ने बताया कि कार ड्राइव कर रहे चालक ने शहर के बाहरी रिंग रोड पर अचानक अपना नियंत्रण खो दिया जिससे कार अचानक सड़क से उतर गई और सड़क के किनारे बैठे कई लोगों को रौंदते हुए वहां से पार हुई. वहीं इस हादसे में सड़क किनारे बैठे आठ साल के बच्चे और उसके चाचा के साथ एक अन्य की मौत हुई. पुलिस निरीक्षक एडी महंत ने बताया कि देर रात कार अहमदाबाद की तरफ से आ रही थी. इसी बीच कार ड्राइवर को अचानक झपकी आई जिससे कार बेकाबू हो गई. इस बीच ड्राइवर ने अचानक ब्रेक की जगह एक्सीलेटर प्रेस कर दिया जिससे कार की स्पीड और अधिक बढ़ गई. और इससे यह भीषण हादसा हुआ.