अनवर शरीफ/ न्यूज़ 11 भारत
जमशेदपुर/डेस्क: जमशेदपुर से सटे सरायकेला के कपाली ताजनगर में सुबह-सुबह दिल जलाने वाली घटना प्रकाश में आई है जहां एक बंद कमरे से नव विवाहित जोड़ा का शव बरामद किया गया है जहां पत्नी दिलकश का शव खून से लथपथ बेड पर पड़ा मिला वही पति हुसैन का शव फंदे से लटका मिला.
घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस दंपति के शव को कब्जे में लेकर हत्या और आत्महत्या मामले की जांच में जुट गई है 8 महीना पहले नव विवाहित जोड़े ने अपनी जिंदगी की नई पारी की शुरुआत की थी जहां सात जन्मों तक चलने वाला यह सफर 7 महीने में ही समाप्त हो गया पुलिस फॉरेंसिक टीम की मदद से सभी साक्ष्यप को जुटा कर मामले के हर पहलुओं की जांच कर रही है वहीं मृतका के परिजन बेटी के ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप लगा रहे हैं जहां मृतका के परिजनों का कहना है कि हुसैन अपने घर वालों के इशारे पर बिना किसी कारण शक कर उसे पर जुल्म उठता था.