राज हल्दार/न्यूज़11 भारत
खूंटी/डेस्क : खूंटी जिला के कर्रा थाना क्षेत्र के सवड़ा गांव में एक मां ने अपने तीन साल के बेटे के साथ कुंआ में कूदकर आत्महत्या कर ली. घटना की जानकारी परिजनों को मिलने के बाद परिजनो ने कर्रा थाना को मामले की जानकारी दी. मृतका की पहचान झालो बारला (38 वर्ष) के रूप में हुई है, जो नशे की आदी थी और मानसिक रूप से अस्वस्थ बताई जा रही थी. उसके पति बिजला बारला दिहाड़ी मजदूर हैं. मृतका के तीन बच्चे थे—एक बेटा और दो बेटियां.
घटना कैसे घटी?
झालो बारला ने अपने तीन वर्षीय बेटे को अपने कपड़े से बांधा और दोनों बेटियों को पैदल कुंआ तक ले गई. लेकिन कुंआ के पास पहुंचते ही दोनों बेटियां डर के मारे वहां से भागकर घर लौट आईं. इसके बाद झालो ने अपने बेटे के साथ कुंआ में छलांग लगा दी.
पुलिस जांच में जुटी
घटना की सूचना मिलते ही एसआई निशा कुमारी सशस्त्र बल के साथ मौके पर पहुंचीं. पुलिस ने दोनों शवों को कुंआ से बाहर निकालकर पंचनामा किया और पोस्टमार्टम के लिए खूंटी सदर अस्पताल भेज दिया. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया. एसआई निशा कुमारी ने बताया कि मामले की सभी पहलुओं से जांच की जा रही है. मृतका की मानसिक स्थिति, पारिवारिक परिस्थितियों और अन्य संभावित कारणों को ध्यान में रखते हुए पुलिस जांच कर रही है.
गांव में शोक की लहर
इस हृदयविदारक घटना से पूरे गांव में शोक की लहर है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. ग्रामीणों के अनुसार, यदि समय रहते मानसिक रूप से अस्वस्थ झालो का इलाज होता, तो शायद यह घटना टल सकती थी.