Monday, Mar 3 2025 | Time 08:38 Hrs(IST)
  • Holi 2025: केमिकल वाले रंगों से बालों को लेकर हो रही है टेंशन, इन टिप्स से होली पर भी रहें कूल और स्टाइलिश
  • रांची के अलंकार ज्वेलर्स में 1 करोड़ से अधिक की चोरी, कर्मचारी ही निकला चोर
  • Jharkhand Weather Update: झारखंड में गर्मी की लहर, रांची का पारा 32 डिग्री तक पहुंचा, जानें आज का वेदर अपडेट
झारखंड


खूंटी के कर्रा में मां ने बेटे को लेकर कुंआ में कूदकर दी जान, मानसिक तनाव बना वजह

खूंटी के कर्रा में मां ने बेटे को लेकर कुंआ में कूदकर दी जान, मानसिक तनाव बना वजह

राज हल्दार/न्यूज़11 भारत 


खूंटी/डेस्क : खूंटी जिला के कर्रा थाना क्षेत्र के सवड़ा गांव में एक मां ने अपने तीन साल के बेटे के साथ कुंआ में कूदकर आत्महत्या कर ली. घटना की जानकारी परिजनों को मिलने के बाद परिजनो ने कर्रा थाना को मामले की जानकारी दी. मृतका की पहचान झालो बारला (38 वर्ष) के रूप में हुई है, जो नशे की आदी थी और मानसिक रूप से अस्वस्थ बताई जा रही थी. उसके पति बिजला बारला दिहाड़ी मजदूर हैं. मृतका के तीन बच्चे थे—एक बेटा और दो बेटियां.

 

घटना कैसे घटी?

 झालो बारला ने अपने तीन वर्षीय बेटे को अपने कपड़े से बांधा और दोनों बेटियों को पैदल कुंआ तक ले गई. लेकिन कुंआ के पास पहुंचते ही दोनों बेटियां डर के मारे वहां से भागकर घर लौट आईं. इसके बाद झालो ने अपने बेटे के साथ कुंआ में छलांग लगा दी.

 

पुलिस जांच में जुटी

 घटना की सूचना मिलते ही एसआई निशा कुमारी सशस्त्र बल के साथ मौके पर पहुंचीं. पुलिस ने दोनों शवों को कुंआ से बाहर निकालकर पंचनामा किया और पोस्टमार्टम के लिए खूंटी सदर अस्पताल भेज दिया. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया. एसआई निशा कुमारी ने बताया कि मामले की सभी पहलुओं से जांच की जा रही है. मृतका की मानसिक स्थिति, पारिवारिक परिस्थितियों और अन्य संभावित कारणों को ध्यान में रखते हुए पुलिस जांच कर रही है.

 

गांव में शोक की लहर

इस हृदयविदारक घटना से पूरे गांव में शोक की लहर है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. ग्रामीणों के अनुसार, यदि समय रहते मानसिक रूप से अस्वस्थ झालो का इलाज होता, तो शायद यह घटना टल सकती थी.
अधिक खबरें
यात्रीगण कृपया ध्यान दें: रांची से चलेगी परीक्षा स्पेशल ट्रेन, देखें पूरी डिटेल्स
मार्च 02, 2025 | 02 Mar 2025 | 9:43 PM

ट्रेनों मे अतिरिक्त भीड़ को देखते हुये, यात्रियों एवं परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए ट्रेन संख्या 03640/03639 पंडित दीनदयाल उपाध्याय – रांची – पंडित दीनदयाल उपाध्याय परीक्षा स्पेशल ट्रेन का परिचालन होगा.

सीसीएल प्रबंधन एवं लहरियाटांड़ गांव के विस्थापितों के बीच हुई वार्ता, 3 मार्च से घोषित चक्का जाम आंदोलन स्थगित
मार्च 02, 2025 | 02 Mar 2025 | 8:56 PM

सीसीएल के कथारा महाप्रबंधक कार्यालय में रविवार को सीसीएल प्रबंधन एवं लहरियाटाड गांव के विस्थापितों के बीच समस्याओं के समाधान को लेकर वार्ता हुई. वार्ता में महाप्रबंधन संजय कुमार के द्वारा आश्वासन दिया गया कि एक माह के अंदर लहरियाटांड़ गांव की समस्या का समाधान कर दिया जाएगा. वार्ता में महा प्रबंधक संजय कुमार सहित गोविंदपुर परियोजना पदाधिकारी एके तिवारी, नोडल अधिकारी आकाश कुमार, रोहित प्रजापति, चंदन कुमार आदि सीसीएल अधिकारी मौजूद थे. वही ग्रामीण बिरसा रजक सहित अन्य ग्रामीणों ने कहा कि एक माह के अंदर ग्रामीण समस्या का समाधान नहीं होता हैं तो 1 अप्रैल 2025 से फिर से आंदोलन शुरू कर दिया जाएगा.

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस को लेकर महिला समिति की बैठक आयोजित
मार्च 02, 2025 | 02 Mar 2025 | 8:52 PM

रविवार को प्रखंड मुख्यालय के रेलवे क्लब में आगामी अंतराष्ट्रीय महिला दिवस क़ो लेकर महिला समिति की बैठक अध्यक्ष रेखा पाठक की अध्यक्षता में आयोजित की गई. बैठक में महिला दिवस क़ो लेकर कई कार्यक्रम के आयोजन करने पर चर्चा की गई. महिला समिति की अध्यक्ष रेखा पाठक और उपाध्यक्ष सुधा दुबे नें बताया कि अंतराष्ट्रीय महिला क़ो लेकर कई प्रतियोगिता का आयोजन होगा. साथ ही महिलाओ के समाज में अधिकार और दायित्व के साथ भूमिका पर चर्चा की जाएंगी. वही उन्होंने यह भी बताया कि महिला समिति की होली मिलन समारोह का भी आयोजन किया जायेगा.इस दौरान मौके पर सचिव रत्ना सिंह, यशी सिंह, नेहारिका कुमारी, सोनी कुमारी, सोनी देवी, सरोज देवी ज्योति कुमारी ,पार्वती कुंवर, गायत्री देवी, संध्या देवी, वंदना कुमारी, प्रियका कुमारी समेत अन्य सदस्य मौजूद थे.

जिप उपाध्यक्ष मधुश्री महतो ने किया इंडोनेशिया से लौटे छऊ कलाकारों का सम्मान
मार्च 02, 2025 | 02 Mar 2025 | 8:48 PM

सरायकेला खरसवां जिला के चांडिल अनुमंडल अंतर्गत कुकड़ु प्रखण्ड क्षेत्र के पारगामा पंचायत अंतर्गत चुनचुरिया स्थित गिरीधारी कालकेंद्र की और से आठ कलाकार मानभूम छौ कला संस्कृति प्रदर्शन करने के लिए भारत के बाहर इंडोनेशिया गए थे. कलाकारों का हौसला बढ़ाने के लिए सरायकेला खरसवां जिला के जिप उपाध्यक्ष मधुश्री महतो ने सम्मान सभा का आयोजन किया. जहां कलाकारों ने मानभूम छऊ कला का प्रदर्शन किया वहीं जिप उपाध्यक्ष ने मुखोश तथा मोमेंटो देकर विदेश से छऊ प्रदर्शन कर लौटे कलाकारों को भेट किया.

करगली में भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति ने 190 दिव्यांगों को दिया कृत्रिम अंग और व्हीलचेयर
मार्च 02, 2025 | 02 Mar 2025 | 8:43 PM

स्वर्गीय राजेंद्र प्रसाद सिंह की स्मृति में भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति, रांची द्वारा आयोजित कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण शिविर के चौथे दिन रविवार को बेरमो विधायक कुमार जयमंगल सिंह ने दीप प्रज्वलित कर शिविर का उद्घाटन किया. इस अवसर पर 190 दिव्यांगजनों को कृत्रिम अंग, कैलीपर्स, वैशाखी, व्हीलचेयर और अन्य सहायक उपकरण प्रदान किए गए.