प्रमोद कुमार/न्यूज़11 भारत
बरवाडीह/डेस्क: रविवार को प्रखंड मुख्यालय के रेलवे क्लब में आगामी अंतराष्ट्रीय महिला दिवस क़ो लेकर महिला समिति की बैठक अध्यक्ष रेखा पाठक की अध्यक्षता में आयोजित की गई. बैठक में महिला दिवस क़ो लेकर कई कार्यक्रम के आयोजन करने पर चर्चा की गई. महिला समिति की अध्यक्ष रेखा पाठक और उपाध्यक्ष सुधा दुबे नें बताया कि अंतराष्ट्रीय महिला क़ो लेकर कई प्रतियोगिता का आयोजन होगा. साथ ही महिलाओ के समाज में अधिकार और दायित्व के साथ भूमिका पर चर्चा की जाएंगी. वही उन्होंने यह भी बताया कि महिला समिति की होली मिलन समारोह का भी आयोजन किया जायेगा.इस दौरान मौके पर सचिव रत्ना सिंह, यशी सिंह, नेहारिका कुमारी, सोनी कुमारी, सोनी देवी, सरोज देवी ज्योति कुमारी ,पार्वती कुंवर, गायत्री देवी, संध्या देवी, वंदना कुमारी, प्रियका कुमारी समेत अन्य सदस्य मौजूद थे.