देश-विदेशPosted at: दिसम्बर 22, 2024 बाप रे बाप ये क्या हुआ: इस व्यक्ति का प्राइवेट पार्ट हुआ हड्डी में तब्दील, डॉक्टर के उड़ गए होश
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: मेडिकल साइंस के क्षेत्र में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. इसे सुनने के बाद आप अपना माथा पकड़ लेंगे. इस मामले को देखने के बाद डॉक्टर भी काफी हैरान है. आपको बता दे कि एक 60 के व्यक्ति का लिंग हड्डियों निकल निकल आई थी. जी हां आपने सही सुना. व्यक्ति अपनी समस्या को लेकर डॉक्टर के पास पहुंचा और अपनी आपबीती बताई. इसे सुनने के बाद डॉक्टर की पैरों तले जमीन खिसक गई. मेडिकल साइंस की भाषा में कहे तो ऐसे मामले को पेनाइल ऑसिफिकेशन कहा जाता है.
आपको बता दे कि पेनाइल ऑसिफिकेशन के कारण लोगों के प्राइवेट पार्ट में हड्डी निकल आती है. इस बीमारी के कारण लोगों के नर्म अंगों में कैल्शियम जमा हो जाता है. इस कारण से उस जगह हड्डी निकल जाती है. ऐसे में मरीज को काफी दर्द महसूस होता है. यह बीमारी गठिया या आघात से जुड़ी हो सकती है. डॉक्टर के अनुसार जब लिंग के कोमल अंगों में कैल्शियम जमा हो जाता है तब ऐसी समस्याएं सामने आती हैं. आगे चलकर पुरुष का लिंग बोनी एक्स्ट्रास्केलेटल संरचना का रूप लेने लगता है .