न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: देश भर में लोग गर्मी से परेशान है . अभी गर्मी पूरे उफान पर है. आए दिन गर्मी नए-नए रिकॉर्ड बना रहा है. कई जगहों पर तापमान 50 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच चूका है. अब इससे भगवान भी अछूते नहीं है. भीषण गर्मी से भगवान को बचाने के लिए राजस्थान के अलवर के मंदिरों में AC और कूलर लगाए गए हैं. इसके साथ ही भगवान की डाइट में भी कई बदलाव किए गए है.
मंदिरों में लगाए गए AC और कूलर
राजस्थान के अलवर में भीषण गर्मी से भगवान को बचाने के लिए कई मंदिरों में AC और कूलर लगाए गए हैं. वेंकटेश्वर बालाजी मंदिर, लक्ष्मी नारायण मंदिर, त्रिपोलिया महादेव मंदिर और जगन्नाथ मंदिर में ये व्यवस्था की गयी है. साथ ही मंदिरों में आने वाले भक्तों के लिए कूलर की व्यवस्था की गई है.
भगवान के डाइट में बदलाव
इतना ही नहीं अब यहां सुबह के समय भगवान को छाछ, सत्तू की ठंडाई और रबड़ी का भोग लगाया जाता है. इसके बाद दिन के समय में तरबूज, आम और मौसमी फलों व सब्जियों का भोग लगाया जा रहा है वहीं रात के समय में दूध के भोग में ठंडाई लगायी जाती है.