देश-विदेशPosted at: जून 21, 2024 NEET पेपर लीक मामले में UP Police पेपर लीक का मास्टरमाइंड का नाम आया सामने, यहां है बंद..
न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः- नीट पेपर लीक मामले में यूपी पुलिस पेपर लीक मास्टरमाइंड का नाम सामने आ गया है. बताया जा रहा है कि नीट पेपर लीक का मास्टरमाइंड अभी मेरठ जेल में बंद है, जिसका नाम रवि अत्री बताया जा रहा है. बताया जा रहा है कि नालंदा व पटना सीमा पर उसी के गैंग ने नीट प्रश्नपत्र लीक करवाया था. नीट मामले में रोज नए नए खुलासे हो रहे हैं. जानकारी के अनुसार रवि अत्री पहले भी कई पेपर लीक करवा चुका है. पहले वो युपी पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा लीक करवाया था. बिहार के दो गुर्गे अतुल वत्स व संजीव मुखिया है. अतुल तो फिलहाल फरार है वहीं संजीव मुखिया को इओयू ने गिरफ्तार कर लिया है. खबर है कि परीक्षा से एक दिन पहले ही सॉल्वर गैंग को प्रश्नपत्र मिल चुका था, खबर ये भी है कि पटना के एक स्कूल में नीट अभ्यर्थियों को जमा कर प्रश्न रटवाया जा रहा था. रांची में भी पेपर हल करवाने की खबर सामने आ रही थी.