न्यूज11 भारत
रांची/डेस्क: सोशल मीडिया में इन दिनों कई ऐसे खबरें सामने आती है जिसे सुनकर हर कोई दंग रह जाता है. कुछ ऐसी ही एक खबर उत्तर प्रदेश के बागपत से सामने आई है. दरअसल, यहां पर चोरों ने शादी समारोह के बीच मंडप से लाखों रुपए और आभूषणों से भरा बैग उठाया और वहां से नौ दो ग्यारह हो गए. चोरों द्वारा इस वारदात को अंजाम दिए 24 घंटे से अधिक समय हो गया है लेकिन अबतक उनका कहीं भी पता नहीं चल सका हैं.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह पूरा मामला बागपत के नगर की पट्टी मेहर की है जहां एक एडवोकेट रवि जैन के घर पर शादी समारोह का आयोजन किया जा रहा था इस बीच कई रस्में की जा रही थी. इसमें उनके बेटे की एक रस्म कुआं पूजन का कार्यक्रम चल रहा था जिसमें पूरा परिवार व्यस्त हो गया. वहीं दूसरी तरफ इन रस्मों के बीच दो युवक मंडप की तरफ पहुंचे थे जो लाखों नकदी और सोने-चांदी के आभूषणों से भरे बैग उठा कर चलते बने. जब कुछ देर बाद परिवार के लोगों को मंडप में रखे बैग का ध्यान आया तो वे वहां पहुंचे मगर वहां पहुंचकर वे हैरान रह गए. क्योंकि शादी के मंडप से 7 लाख रुपए और आभूषणों से भरा बैग गायब था.
बताया जा रहा है कि शादी का समारोह कार्यक्रम दिल्ली-सहारनपुर हाईवे स्थित नमन विवाह मंडप में चल रहा था. वहीं इस घटना के बाद शादी समारोह स्थल पर हड़कंप मच गया. परिवार वालों ने इसकी जानकारी तुरंत पुलिस को दी जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस दल-बल के साथ पहुंची और मामले में जांच के लिए जुट गई. इस बीच पुलिस के हाथों सीसीटीवी फुटेज लगा है जिसमें जिसके आधार पर पुलिस जांच-पड़ताल में जुट गई है. मगर इस वारदात के 24 घंटे बीत जाने के बाद भी अभतक पुलिस उन चोरों का पता नहीं लगा सकी हैं.
सीसीटीवी फुटेज कैमरा को खंगालने का काम पुलिस कर रही है. सीसीटीवी जांच करने पर उसमें दो संदिग्ध युवक मंडप की तरफ आते हुए नजर आ रहे है जिन्होंने मंडप के पास पहुंचकर पहले पानी पीया और उसके बाद घूमते-फिरते हुए वे बैग के पास पहुंचे और बैग से लोगों का ध्यान हटते ही दोनों युवकों ने बैग उठाया और सबकी नजर से बचते हुए वहां से चंपत हो गए. हालांकि इस मामले के सामने आने के बाद दोनों अपराधियों की धरपकड़ के लिए पुलिस ने चेकिंग अभियान भी चलाया मगर उनके हाथ अब भी खाली है. फिलहाल सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस दोनों चोरों को पकड़ने की कोशिश कर रही है.