Wednesday, Nov 13 2024 | Time 04:00 Hrs(IST)
देश-विदेश


दिल्ली के पानी में नमक की बढ़ती मात्रा, किडनी स्वास्थ्य पर खतरा

दिल्ली के पानी में नमक की बढ़ती मात्रा, किडनी स्वास्थ्य पर खतरा

 न्यूज़ 11 भारत 


रांची/डेस्क: दिल्ली में पानी की गुणवत्ता में गंभीर समस्या उत्पन्न हो गई है. हाल ही में आई 'सेंट्रल ग्राउंड वाटर अथॉरिटी' (CGWA) की रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली के 25% पानी के सैंपल में नमक की मात्रा अत्यधिक पाई गई है, जो स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हो सकती है.


राजस्थान भी है प्रभावित


दिल्ली में नमक की मात्रा की समस्या केवल यहीं खत्म नहीं होती. राजस्थान में पानी के 30% सैंपल में भी अधिक नमक पाया गया है, जो इस क्षेत्र में एक और गंभीर चिंता का विषय है. रिपोर्ट में बताया गया है कि इन दोनों राज्यों में पाया गया पानी पीने योग्य नहीं है.


95 स्थानों से लिए गए सैंपल


नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल के अनुसार, 2022-23 में दिल्ली के 95 स्थानों से पानी के सैंपल लिए गए थे. इनमें से 24 सैंपल में इलेक्ट्रिक कंडक्टिविटी (EC) 3,000 माइक्रो सीमेंस प्रति सेंटीमीटर से ज्यादा मिली है. EC पानी में नमक की मात्रा को दर्शाता है. 


सबसे ज्यादा खारे इलाके


रिपोर्ट के अनुसार, रोहिणी का बरवाला, पीतमपुरा का संदेश विहार, और टैगोर गार्डन जैसे क्षेत्रों में EC का स्तर सबसे अधिक पाया गया है. इसके अलावा, नजफगढ़, सुल्तानपुर दाबास, और छावला जैसे क्षेत्रों में भी नमक की मात्रा चिंताजनक है.


यह भी पढ़े:अभिषेक बनर्जी ने कहा, "क्रिटिक्स की तारीफ से नहीं मिलती असली पहचान, ऑडियंस का प्यार है जरूरी"


नमक की मात्रा का पता कैसे लगाएं?


EC का माप पानी में घुले नमक की मात्रा का संकेत देता है और यह आसान और तेज़ तरीके से किया जा सकता है. भारतीय मानक ब्यूरो (BIS) के अनुसार, पानी में टोटल डिजॉल्व्ड सॉलिड्स (TDS) की मात्रा 500 मिलीग्राम से अधिक नहीं होनी चाहिए, जो EC के 750 माइक्रो सीमेंस प्रति सेंटीमीटर के बराबर है. 

अधिक खबरें
भूख लगने पर आखिर क्यों दौड़ते हैं पेट में चूहे? क्यों नहीं दौड़ते घोड़े या खरगोश, जानें इसके पीछे का कारण
नवम्बर 12, 2024 | 12 Nov 2024 | 9:57 PM

आपने कभी ध्यान दिया है कि जब हमें जोर से भूख लगती है, तो हम अक्सर कहते हैं कि पेट में चूहे दौड़ रहे हैं? क्या आपने कभी सोचा है कि ऐसा क्यों कहा जाता है? क्या पेट में सचमुच चूहे दौड़ रहे होते हैं? या फिर यह महज एक मुहावरा है जो हमारे भूख के एहसास को शब्दों में ढालता है? आइए, इस दिलचस्प मुहावरे की जड़ें समझते हैं.

केवल स्लिम लड़कियां ही क्यों बनती है एयर होस्टेस, कारण जानकार चौंक जाएंगे आप
नवम्बर 12, 2024 | 12 Nov 2024 | 9:10 AM

क्या आपने कभी सोचा है कि एयर होस्टेस की स्लिम बॉडी के पीछे सिर्फ खूबसूरती का ही कारण नहीं, बल्कि एक और बड़ी वजह भी हो सकती है? जी हां, एयरलाइंस कंपनियां अपनी फ्लाइट अटेंडेंट्स से ऐसा होने की उम्मीद करती हैं, और इसके पीछे एक दिलचस्प और हैरान करने वाली वजह है.

Love Bite के निशान को कैसे हटाए? इन घरेलू उपाय से होगा फायदा
नवम्बर 12, 2024 | 12 Nov 2024 | 7:54 PM

आपको बता दे कि लव बाइट के निशान को हटाना इतना भी मुश्किल काम नहीं है. इस खबर में हम आपको बताएंगे कि कैसे आप घर बैठे बस कुछ तरीकों से इस लव बाईट के निशान को मिटा सकते है.

मंगलवार के दिन भूल कर भी न करें ये गलतियां, नाराज होते हैं हनुमान जी
नवम्बर 12, 2024 | 12 Nov 2024 | 6:59 PM

सनातन संस्कृति में मंगलवार का दिन हनुमान जी को समर्पित होता है. जो भी लोग इस दिन हनुमान जी की पूजा-अर्चना करते हैं, वह व्रत रख हनुमान चालीसा, सुंदरकांड आदि का पाठ करते हैं. पर अगर आप ये सब नहीं कर पा रहे तो आपको इन बातों का ध्यान रखना चाहिए. बजरंगबली सबसे जल्दी प्रसन्न होने वाले भगवान हैं. पर अगर मंगलवार के दिन इन गलतियों को करते हैं, तो उन्हें हनुमान जी बुरे फल भी प्रदान करते हैं. आइए जानते हैं इस दिन किन बातों का ध्यान रखना चाहिए.

3 साल से शादी करने का दे रहा था झांसा, शादी के बहाने लड़की के साथ होटल में किया दुष्कर्म
नवम्बर 12, 2024 | 12 Nov 2024 | 6:03 AM

वह ऑटो स्टैड पहुंच कर ऑटो का इन्तेजार कर रही थी. इसके कुछ समय बाद फिरदोस बाइक पर आता है और उससे कहता है कि बैठ जाओ आज वह उससे कोर्ट मैरिज करेगा, इसके बाद वह निकाह भी करेगा.