न्यूज़11 भारत
रांची/ डेस्क: भारत और बांग्लादेश के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 19 सितंबर से चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेला गया. मुकाबले में भारत ने बांग्लादेश पर 280 रन के बड़े स्कोर से जीत दर्ज की. इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने बांग्लादेश के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है. बात दें, भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ 515 रनों का विशाल लक्ष्य रखा था. जिस लक्ष्य का पीछा बांग्लादेश की टीम ना कर सकी. बांग्लादेश के पूरे विकेट 243 रन पर ही गिर गए. उसके साथ ही भारत ने इस मुकाबले को 280 रन के बड़े स्कोर से जीत ली. मैच में शानदार जीत दर्ज करने के बाद भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा का बड़ा बयान सामने आया. उन्होंने कहा, 'हमारे लिए रिजल्ट शानदार रहा. हम लंबे वक्त बाद खेल रहे थे, लेकिन आपके अंदर क्रिकेट हमेशा रहता है. हम यहां तकरीबन 1 सप्ताह पहले आए, हम जो रिजल्ट चाहते थे, वो हमारी टीम को मिला.'
हमारे लिए रिजल्ट शानदार रहा: रोहित शर्मा
मैच में जीत दर्ज करने के बाद भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने कहा, 'हमारे लिए रिजल्ट शानदार रहा. हम लंबे वक्त बाद खेल रहे थे, लेकिन आपके अंदर क्रिकेट हमेशा रहता है. हम यहां तकरीबन 1 सप्ताह पहले आए, हम जो रिजल्ट चाहते थे, वो हमारी टीम को मिला.' इसके अलावा रोहित शर्मा ने ऋषभ पंत के शतक पर भी बात करते हुए कहा, 'ऋषभ पंत बेहद मुश्किल वक्त से निकले हैं. लेकिन जिस तरह उन्होंने अपने आप को तैयार किया, वह काबिले तारीफ है, उसे देखना शानदार अनुभव है.'
पंत को टेस्ट खेलना काफी पसंद: कप्तान
अपनी बातों को आगे रखते हुए रोहित शर्मा ने कहा कि पंत ने आईपीएल में वापसी करने के बाद पंत ने कमाल का प्रदर्शन किया है. उन्होंने आईपीएल के बाद टी20 विश्व कप में भी शानदार प्रदर्शन किया है. अब उन्होंने टेस्ट फॉर्मेट में शतक बनाया. ऋषभ पंत को टेस्ट फॉर्मेट सबसे ज्यादा पसंद है. चेन्नई की मुश्किल विकेट पर उन्होंने वक्त लिया, श्रेय उन्हें जाता है, उन्होंने आते ही अपनी छाप छोड़ी है.
ये भी पढे: पहले टेस्ट में भारत ने दर्ज की शानदार जीत, चला अश्विन मैजिक