Monday, Sep 30 2024 | Time 07:07 Hrs(IST)
 logo img
देश-विदेश


IND vs BAN: पहले टेस्ट में जीत के बाद रोहित शर्मा का सामने आया बड़ा बयान, जानें क्या कहा

IND vs BAN: जीत के बाद कप्तान का सामने आया बड़ा बयान
IND vs BAN: पहले टेस्ट में जीत के बाद रोहित शर्मा का सामने आया बड़ा बयान, जानें क्या कहा

 न्यूज़11 भारत 


रांची/ डेस्क: भारत और बांग्लादेश के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 19 सितंबर से चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेला गया. मुकाबले में भारत ने बांग्लादेश पर 280 रन के बड़े स्कोर से जीत दर्ज की. इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने बांग्लादेश के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है. बात दें, भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ 515 रनों का विशाल लक्ष्य रखा था. जिस लक्ष्य का पीछा बांग्लादेश की टीम ना कर सकी. बांग्लादेश के पूरे विकेट 243 रन पर ही गिर गए. उसके साथ ही भारत ने इस मुकाबले को 280 रन के बड़े स्कोर से जीत ली. मैच में शानदार जीत दर्ज करने के बाद भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा का बड़ा बयान सामने आया. उन्होंने कहा, 'हमारे लिए रिजल्ट शानदार रहा. हम लंबे वक्त बाद खेल रहे थे, लेकिन आपके अंदर क्रिकेट हमेशा रहता है. हम यहां तकरीबन 1 सप्ताह पहले आए, हम जो रिजल्ट चाहते थे, वो हमारी टीम को मिला.'


हमारे लिए रिजल्ट शानदार रहा: रोहित शर्मा


मैच में जीत दर्ज करने के बाद भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने कहा, 'हमारे लिए रिजल्ट शानदार रहा. हम लंबे वक्त बाद खेल रहे थे, लेकिन आपके अंदर क्रिकेट हमेशा रहता है. हम यहां तकरीबन 1 सप्ताह पहले आए, हम जो रिजल्ट चाहते थे, वो हमारी टीम को मिला.' इसके अलावा रोहित शर्मा ने  ऋषभ पंत के शतक पर भी बात करते हुए कहा, 'ऋषभ पंत बेहद मुश्किल वक्त से निकले हैं. लेकिन जिस तरह उन्होंने अपने आप को तैयार किया, वह काबिले तारीफ है, उसे देखना शानदार अनुभव है.'


पंत को टेस्ट खेलना काफी पसंद: कप्तान


अपनी बातों को आगे रखते हुए रोहित शर्मा ने कहा कि पंत ने आईपीएल में वापसी करने के बाद पंत ने कमाल का प्रदर्शन किया है. उन्होंने आईपीएल के बाद टी20 विश्व कप में भी शानदार प्रदर्शन किया है. अब उन्होंने टेस्ट फॉर्मेट में शतक बनाया. ऋषभ पंत को टेस्ट फॉर्मेट सबसे ज्यादा पसंद है. चेन्नई की मुश्किल विकेट पर उन्होंने वक्त लिया, श्रेय उन्हें जाता है, उन्होंने आते ही अपनी छाप छोड़ी है.


ये भी पढे: पहले टेस्ट में भारत ने दर्ज की शानदार जीत, चला अश्विन मैजिक

अधिक खबरें
न्यायमूर्ति मनमोहन बने दिल्ली हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश, पद एवं गोपनीयता की ली शपथ
सितम्बर 29, 2024 | 29 Sep 2024 | 6:22 AM

न्यायमूर्ति मनमोहन को दिल्ली उच्च न्यायालय का मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया गया है. उन्हें दिल्ली के उप राज्यपाल वीके सक्सेना ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई. बता दें कि वे 9 नवंबर, 2023 से दिल्ली उच्च न्यायालय के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश थे. पद की शपथ लेने के बाद मुख्य न्यायाधीश मनमोहन ने कहा कि मुझे बहुत खुशी है कि मुझे दिल्ली उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश के रूप में नियुक्त किया गया है. यह एक विनम्र अनुभव है और न्यायालय की प्राथमिकता हमेशा यह सुनिश्चित करना रही है कि आम नागरिकों के लिए जीवनयापन आसान हो.

WhatsApp ने पुलिस को जानकारी देने से किया इनकार, निदेशकों और नोडल अधिकारियों के खिलाफ केस दर्ज
सितम्बर 29, 2024 | 29 Sep 2024 | 6:54 AM

WhatsApp एक लोकप्रिय मैसेजिंग ऐप है, जिसका उपयोग भारत में करोड़ों लोग करते हैं. हाल ही में, साइबर ठगों ने इस प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करके कई लोगों के बैंक खातों को खाली कर दिया है. इस संदर्भ में, जब हरियाणा की गुरुग्राम पुलिस ने WhatsApp से जानकारी मांगी, तो उन्होंने इसे देने से इनकार कर दिया. इसके परिणामस्वरूप, गुरुग्राम पुलिस ने WhatsApp के निदेशकों और नोडल अधिकारियों के खिलाफ केस दर्ज किया है. पुलिस के अनुसार, एक संवेदनशील मामले की जांच के दौरान, गुरुग्राम पुलिस ने 17 जुलाई को WhatsApp को ईमेल के माध्यम से नोटिस भेजकर जानकारी मांगी थी. हालांकि, इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप ने इस पर कोई जानकारी प्रदान नहीं की और आपत्ति भी जताई.

सोनीपत में गरजे हिमंता बिस्वा सरमा, कहा- हरियाणा चुनाव में बाप-बेटे का दुकान भी बंद हो जाएगा
सितम्बर 29, 2024 | 29 Sep 2024 | 10:05 AM

असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने कांग्रेस पार्टी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि सिर्फ सोनिया गांधी और राहुल गांधी लोकसभा चुनाव में जीत हासिल करने में विफल रहे, आगामी हरियाणा चुनाव में भूपिंदर हुडा और दीपेंद्र हुडा की पिता-पुत्र की जोड़ी को भी हार का सामना करना पड़ेगा. सोनीपत में एक रैली को संबोधित करते हुए हिमंता बिस्वा सरमा ने कहा कि जैसे लोकसभा चुनाव में मां-बेटे का दुकान नहीं चला, मेरा विश्वास है, हरियाणा चुनाव में बाप-बेटे का दुकान भी बंद हो जाएगा. भाजपा (हरियाणा में) सरकार बनाएगी और बाप-बेटे (भूपेंद्र सिंह हुड्डा और दीपेंद्र सिंह हुड्डा) चार धाम की तीर्थ यात्रा पर जाएंगे और यहां भाजपा के नायब सिंह सैनी फिर से हरियाणा के मुख्यमंत्री बनेंगे.

IND vs BAN: तीसरे दिन भी नहीं हुआ खेल, BCCI ने दी अपडेट
सितम्बर 29, 2024 | 29 Sep 2024 | 4:35 PM

भारत और बांग्लादेश के बीच कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच का तीसरा दिन भी बर्बाद हो गया. बारिश तो नहीं हुई, लेकिन आउटफील्ड गीली होने की वजह से तीसरे दिन एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी और आखिरकार अधिकारियों ने तीसरे दिन का खेल रद्द कर दिया है.

सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार मिलने के बाद रानी मुखर्जी ने प्रशंसकों का किया आभार व्यक्त
सितम्बर 29, 2024 | 29 Sep 2024 | 2:55 PM

बॉलीवुड अभिनेत्री रानी मुखर्जी ने फिल्म 'मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे' में अपने शानदार अभिनय से अपने प्रशंसकों का दिल जीत लिया. प्रशंसकों को उनकी यह फिल्म काफी पसंद आई. अभिनेत्री के इस शानदार अभिनय को देखते हुए उन्हें अबू धाबी में आयोजित आईफा 2024 पुरस्कार समारोह में सर्वश्रेष्ठ पुरस्कार से सम्मानित किया गया.