न्यूज11 भारत
रांची/डेस्क: भारत और बांग्लादेश के बीच कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच का तीसरा दिन भी बर्बाद हो गया. बारिश तो नहीं हुई, लेकिन आउटफील्ड गीली होने की वजह से तीसरे दिन एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी और आखिरकार अधिकारियों ने तीसरे दिन का खेल रद्द कर दिया है.
भारत और बांग्लादेश के बीच खेले जा रहे कानपुर टेस्ट मैच का तीसरा दिन खत्म हो गया है. बिना एक भी ओवर फेंके दिन को रद्द कर दिया गया है. बीसीसीआई ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर कर यह जानकारी दी है. लेकिन, गौर करने वाली बात यह है कि कानपुर में कल शाम यानी शनिवार शाम से बारिश नहीं हुई है. लेकिन, इसके बावजूद वहां मैच नहीं हो सका, जो वाकई निराशाजनक है.
फैंस सोशल मीडिया पर अपनी नाराजगी जाहिर कर रहे हैं और ग्रीन पार्क स्टेडियम की सुविधाओं पर भी सवाल उठाए गए हैं. आखिर ग्रीन पार्क स्टेडियम का ड्रेनेज सिस्टम कैसा है, कि इतने लंबे समय तक बारिश रुकने के बाद भी मैच नहीं हो सका. आपको बता दें, इससे पहले दूसरे दिन का खेल भी इसी तरह धुल गया था.