राहुल/न्यूज़11 भारत
चंदवा/डेस्क: कामता पंचायत के सांसद आदर्श ग्राम चटुआग के अन्नदाता किसानों ने अपनी मूलभूत सुविधाएं बिजली पानी सड़क जमीन के आदि के लिए जमीन समाधि सत्याग्रह शुरू कर दिया है. खुले आसमान के नीचे धूप में भूखा प्यासा दो फीट से अधिक गड्ढे के नीचे बैठे और कब्र में लेटे रहे सत्याग्रह पर किसान, आज का सत्याग्रह दस बजे से शुरू होकर ढाई बजे तक चला. खुला कब्र में लेटकर इस सत्याग्रह की अगुवाई कर रहे पंचायत समिति सदस्य अयूब खान ने कहा कि वर्ष 2017-18 में भाजपा के चतरा लोकसभा क्षेत्र के पूर्व सांसद ने सांसद आदर्श ग्राम के रूप में आदिवासी बहुल चटुआग ग्राम का चयन किया था. जिला प्रशासन ने संपूर्ण कामता पंचायत को सांसद आदर्श पंचायत घोषित कर दिया.
प्रधानमंत्री की योजना अनुसार 2019 तक इस ग्राम पंचायत में सभी बुनियादी सुविधाएं बहाल करनी थी लेकिन विकास से वंचित सांसद आदर्श ग्राम चटुआग एवं आदर्श पंचायत कामता का करीब छः साल में न तस्वीर बदली नाही तकदीर ही बदली. उस समय अन्नदाता किसानों को लगा था कि अब ग्राम पंचायत में बिजली पानी सड़क पुल की समस्या दुर होगी लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं हुआ. बिजली के लिए कई बार किसानों ने जिला मुख्यालय का चक्कर लगाया लेकिन कुछ भी नहीं हुआ, पहना पानी, अतुला, परहैया टोला आदि गांव में अच्छी सड़कें नहीं है. इसके कारण इमरजेंसी में इन टोलों में बीमार मरीज को अस्पताल ले जाने के लिए एम्बुलेंस भी नहीं आ पाती है, शुद्ध पेयजल भी यहां के किसानों को नसीब नहीं है, थक हार कर खुले आसमां के नीचे अन्नदाता किसान जमीन में गड्ढा खोदकर गर्दन से नीचे तक का हिस्सा दफन कर अपनी आवाज बुलंद कर सरकार तक अपनी बात पहुंचा रहे हैं साथ ही गांव की महिलाएं भी इस समाधि सत्याग्रह में बैठे हुए हैं.
टोला पहना पानी, टोला हठुला, टोला परहैया टोला, टोला कारी टोंगरी, टोला ठुठी डुमर, टोला लोहराई, टोला ननफुलिया, टोला पूरनपनियां, टोला लोथराबर, टोला सनेबोथवा, टोला भेलवाही, टोला बगडेगवा, टोला जहाजीपीपर, टोला चरका पत्थल टांड़, टोला ढोलोबर आदि टोलों में बिजली की न पॉल खुटा है न तार है किसान अपनी जुगाड़ से बिजली जला रहे हैं जबकि बिजली कनेक्शन सभी किसानों ने ले रखी है.नलजल योजना के तहत कई टोलों में पेयजल टंकी नहीं है जिसके कारण गांव में पानी समस्या है, पहले से जिस जमीन में मेरा घर था खेती किसानी कर रहे थे. उसका आफलाईन रसीद कट रहा था अब भूमि की हाल सर्वे में हुई त्रुटि के कारण अब उसका भी ऑनलाइन रसीद कटना बंद हो गया है, संपूर्ण गांव में अच्छी सड़क पुल पुलिया नहीं है, किसानों को सरकार की ओर से वन पट्टा भी नहीं दिया जा रहा है, परहैया टोला की स्कूल जाने वाले रास्ते में बड़े बड़े झाड़ी हैं. इससे बच्चों को सांप बिच्छू का डर भय बना रहता है, इस रास्ता का निर्माण की आवश्यकता है, सांसद आदर्श पंचायत कामता के सभी राजस्व ग्रामों में अच्छी सड़क तक नहीं है. जमीन समाधि सत्याग्रह में बैठने वालों में पंचायत समिति सदस्य अयुब खान, किसान सनिका मुंडा, जीदन टोपनो, कमल गंझू, लेचा गंझू, गब्रेल मुंडा, बुधराम बारला, बोने मुंडा, बैला मुंडा, माईकल हंश, लेचा गंझु, दिलू गंझु, नेमा परहैया, जीवन सांगा समेत सैकड़ों महिला पुरुष शामिल थे.